Move to Jagran APP

सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, एक माह में 3 हजार रुपये तक लुढ़के दाम; जल्द खरीदें

Gold Silver Rate अब से एक महीने बाद अप्रैल माह से शादी-ब्‍याह का मौमस शुरू होने वाला है। इसलिए अभी बेहतर समय है कि आप सोने-चांदी के जेवर बनवा लें। यह कहना मुश्किल है कि कब इन धातुओं के दाम बढ़ जाएं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 07:44 PM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 05:37 PM (IST)
सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, एक माह में 3 हजार रुपये तक लुढ़के दाम; जल्द खरीदें
Gold Silver Rate अभी बेहतर समय है कि आप सोने-चांदी के जेवर बनवा लें।

रांची, जेएनएन। Gold Silver Rate सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट का क्रम जारी है। पिछले एक महीने में सोने के दाम 3 हजार रुपये लुढ़क गए हैं। एक सप्‍ताह में इस धातु में 12 सौ रुपये प्रति ग्राम तक की कमी आ गई है। शादी-ब्‍याह के लिए लेने को सोच रहे लोगों के लिए यह अच्‍छा समय है।

loksabha election banner

सोना और चांदी को पवित्र वस्‍तु माना जाता है। लोग इसे खरीदकर घर में सहेजकर रखते हैं। यह मुश्किल समय में साथ भी देता है। हालांकि ऊंची कीमत के कारण हर कोई इसे खरीद नहीं पाता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से इस मूल्‍यवान धातु के दाम में काफी कमी आई है।

कोरोना वायरस काल के दौरान 55 हजार रुपये प्रति ग्राम तक पहुंचा यह कीमती धातु आज 45 हजार के आसपास पहुंच गया है। यानि लगभग 10 हजार रुपये तक की गिरावट सोने के मूल्‍य में आ गई है। हालांकि चांदी में उतार-चढ़ाव जारी है और लगभग 15 हजार रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है।

अब से एक महीने बाद शादी-ब्‍याह का मौमस शुरू होने वाला है। इसलिए अभी बेहतर समय है कि आप सोने-चांदी के जेवर बनवा लें। क्‍योंकि यह कहना मुश्किल है कि कब इन धातुओं के दाम बढ़ जाएं। इस साल के शुरुआत में एक जनवरी को रांची सराफा बाजार में सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति ग्राम था। अभी इसकी कीमत 45700 रुपये है। इस तरह से पिछले दो महीने में सोने का दाम चार हजार 300 रुपये घट गया है।

इसी तरह चांदी की कीमत एक जनवरी को 70 हजार रुपये प्रति किलो था। अभी इसकी कीमत 71 हजार रुपये प्रति किलो है। 22 फरवरी के बाद से सोने की कीमत रांची में लगातार घट रही है। 6 अगस्‍त 2020 को सोने की कीमत रांची में 55 हजार रुपये प्रति ग्राम थी। उस दिन चांदी 72500 रुपये प्रति किलो बिका था। इसके बाद से सोने की कीमत लगातार कम हुई है।

रांची सराफा बाजार में पिछले 10 दिनों में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम

18 फरवरी   46700

19 फरवरी   46400

20 फरवरी   46800

22 फरवरी   46800

23 फरवरी   46900

24 फरवरी   46600

25 फरवरी   46000

26 फरवरी   46300

27 फरवरी   45900

1 मार्च   45800

2 मार्च   45700

3 मार्च   45700

पिछले 10 दिनों में चांदी का भाव प्रति किलो

18 फरवरी   72000

19 फरवरी   71000

20 फरवरी   72000

22 फरवरी   72000

23 फरवरी   73000

24 फरवरी   72500

25 फरवरी   71500

26 फरवरी   72000

27 फरवरी   71000

1 मार्च   71000

2 मार्च   71000

3 मार्च    71000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.