Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold-Silver Price: लगतार पांचवें दिन सोने-चांदी के भाव स्थिर, रांची के सर्राफा बाजार में आज क्या है रेट, देखें...

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2022 10:48 AM (IST)

    Gold Silver Price Today झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार 11 जुलाई को भी सोने और चांदी के भाव स्थिर हैं। सोने-चांदी के भाव में लगातार पांच दिनों से स्थिरता है। आज रेट क्या है जानें...

    Hero Image
    Gold Silver Price Today: रांची में आज सोना और चांदी के भाव।

    रांची, जासं। Gold Silver Price Today झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 11 जुलाई को भी सोने और चांदी के भाव स्थिर हैं। आज भी राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम  48,800 रुपये और चांदी प्रति किलोग्राम 59,000 रुपये पर कारोबार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि 7 जुलाई को सोने में 500 और चांदी की कीमत में 1000 रुपये की गिरावट आई थी। तब से दोनों कीमती धातुओं के भाव में लगातार पांच दिनों से स्थिरता है।  वहीं, इससे पहले 6 जुलाई को सोना 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम 600 रुपये की गिरावट के साथ 49,300 और चांदी प्रति किलोग्राम 1000 रुपये फिसलते हुए 60,000 रुपये पर आ गई थी। जबकि 5 जुलाई को सोना 100 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,900 रुपये और चांदी 61,000 रुपये के भाव पर बिकी थी।

    इससे पहले 4 जुलाई को सोना 100 रुपये की मामूली बढ़त  के साथ 50,000 रुपये पर बिका था, जबकि 2 जुलाई 1400 रुपये की जबरदस्त उछाल के साथ 49,900 रुपये पर पहुंच गया था। 3 जुलाई को भी सोना उसी भाव पर बिका था। वहीं, 1 जुलाई को यह 48,300 रुपये के भाव पर बिका था, जबकि 1 जुलाई से अबतक चांदी में प्रति किलोग्राम 3000 रुपये की गिरावट आई है।

    9 मार्च को 52,500 रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था सोना

    बता दें एक मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 49,300 रुपये में बिका था। वहीं, 9 मार्च को यह जबरदस्त उछाल लेते हुए यह 52,500 रुपये पर पहुंच गया था, जो इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है। हालांकि उसके बाद से अब तक के उठा-पटक के बीच सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 3700 रुपये की कमी आई है।

    सोना-चांदी आज (11 जुलाई) का भाव

    • सोना (22 कैरेट) : 48,800 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
    • चांदी : 59,000 रुपये (प्रति किलो)

    जानिए क्या है 22 कैरेट सोना

    आपको बता दें कि हमारे देश में मुख्य तौर पर सोना  24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट की क्वालिटी में मिलता है। अब इनमें से 24 कैरेट गोल्ड से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। ऐसे में, आभूषण बनाने के लिए सबसे अधिक चलन में 22 कैरेट सोना ही है। यह सोना 91.67 प्रतिशत शुद्ध होता है। यानी इसके 8.33 प्रतिशत भाग में चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती हैं। हम इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जानते हैं।

    ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता

    हालमार्किंग खरीदारों को सोना की असली-नकली पहचान करने में मदद कर उनके निवेश की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है। बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी।