Move to Jagran APP

पूर्व क्रिकेटर युवाओं को देंगे क्रिकेट का टिप्स

जैप वन ग्राउंड में रविवार को डिवाइन क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 03:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 03:02 AM (IST)
पूर्व क्रिकेटर युवाओं को देंगे क्रिकेट का टिप्स
पूर्व क्रिकेटर युवाओं को देंगे क्रिकेट का टिप्स

जागरण संवाददाता, रांची: जैप वन ग्राउंड में रविवार को डिवाइन क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की गई। इस अकादमी में पूर्व रणजी खिलाड़ी शब्बीर हुसैन, बीसीसीआइ लेवल वन कोच गौरव पन्ना युवा क्रिकेटरों को क्रिकेट का गुर बतायेंगे। अकादमी का उद्घाटन सुनील गुरुंग व हेमंत राणा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पूर्व रणजी खिलाड़ी सुभाष चटर्जी, एमएम सिद्धिकी, शशिभूषण चौबे, एमवी पार्थसारथी, समरजीत सिंह व मनोज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अदिति, चंद्रदीप, रोधिका, रानी, रंजन सर्वश्रेष्ठ कराटेकार

loksabha election banner

रांची : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन (शोकफ) के तत्वावधान में रविवार को आयोजित एकदिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण सह ग्रेडेशन शिविर में अदिति टोप्पो, चंद्रदीप टोप्पो, राधिका खंडेलवाल, रानी कुमारी, रंजन कुमार , गौरी, आयुष कुमार मिश्रा, शौर्य चौबे हर्षिता तिवारी, राज शर्मा, रिशिमा सिंह, अंश सिंह और इसमाही पोद्दार को विभिन्न क्यू वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। अरविंदो सोसाइटी हेसल ब्राच के रमेश भाई ने सभी को मेडल देकर सम्मानित किया। ग्रेडेशन शिविर का आयोजन श्री अरविंदो सोसाइटी, रातू रोड स्थित कराटे प्रशिक्षण केंद्र में किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में राची जिला के विभिन्न कराटे प्रशिक्षण केंद्रों के शोकफ के कराटेकार हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर में शोकफ के मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर सेन्सी मानस सिन्हा द्वारा विशेष प्रशिक्षण एवं ग्रेडेशन लिया गया। इसमें इनका सहयोग सेंसी सुदीप शाहदेव, सेंसी भोला ओहदार, सेंसी राज किशोर गुप्ता, नंद किशोर महतो ने किया। इस मौके पर वेद सुबीर, मनीष भगत, अमन कुमार , नरेश सोनी, शिवराज सिंह, रिषभ, गौरी आदि उपस्थित थे।

कांके व दुबलिया का जीत से आगाज

जागरण संवाददाता, रांची: राजधानी गोल्ड कप फुटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को एफसी यूनाइटेड कांके व बीपीएसएस दुबलिया की टीम ने जीत से आगाज किया। पहले मैच में कांके ने बीएफसी बड़गाई को 2-1 से पराजित किया। कांके की ओर से रतन हांसदा व प्रभात करमाली ने जबकि बड़गाई की ओर से मनीष टाईगर ने गोल दागा। विजेता टीम के रतन हांसदा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन संजय टोप्पो, संजय महतो, उज्ज्वल चटर्जी, बेधन मिंज व डा. प्रणव कुमार बब्बू ने किया।

दूसरे मैच में बीपीएसएस दुबलिया ने बिरसा क्लब हथिया गोंदा को 3-1 से हराया। दुबलिया की ओर से प्रदीप करमाली ने दो, व धीरज उरांव ने एक गोल किया जबकि बिरसा क्लब की ओर से काका ने गोल दागा। प्रदीप करमाली को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

---------

डीएवी झारखंड जोनल टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू

जागरण संवाददाता, रांची: डीएवी कपिलदेव के तत्वावधान में डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर रविवार से शुरू हुआ। 23 नवम्बर तक चलनेवाले शिविर में बास्केटबॉल, खो.खो, एयर राइफल पिस्टल, कबड्डी, क्रिकेट, वालीबॉल, हैडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, योग, तैराकी, फुटबॉल, शतरंज, हॉकी व तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

--------- डॉ. केपी श्रीवास्तव मेमोरियल फुटबॉल 24 से

राची : डॉ केपी श्रीवास्तव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 24 नवंबर से रिम्स स्टेडियम में किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7677107215 पर संपर्क किया जा सकता है। झारखंड स्कूल कुश्ती टीम ने एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीते

जागरण संवाददाता, रांची: दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीते। चंचला कुमारी ने स्वर्ण, रिम्पा कुमारी व सिमरन बिलचन ने रजत, पूनम उरांव व रिया कुमारी ने कांस्य पदक जीते। रांची, धनबाद के खिलाड़ी आगे

जागरण संवाददाता, रांची: राची, धनबाद, जामताड़ा, मुरी के खिलाड़ियों ने रविवार से जेएससीए स्टेडियम परिसर में शुरू हुए झारखंड राज्य सेपकटकरा टूर्नामेंट में पहले दिन बढ़त बनाए हुए हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सहाय ने की। मौके पर सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह काका, चंचल भट्टाचार्य, मिथिलेश साहू, दीपक लोहिया, रूपेश साहू, अमर प्रियदर्शी, मनोज कुमार महतो, विजय किस्पोट्टा, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी, गोकुलानंद मिश्रा, वाहिद अली उपस्थित थे। सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष उदय साहू ने आगुन्तकों का स्वागत किया। जबकि सचिव शिवेंद्र दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया। झारखंड दिव्याग क्रिकेट टीम की घोषणा

जागरण संवाददाता, रांची : दिव्याग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के तत्वधान में जयपुर (राजस्थान) में आयोजित राष्ट्रीय दिव्याग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रविवार को झारखंड टीम की घोषणा की गई। टीम की घोषणा हरमू मैदान में आयोजित ट्रायल के बाद किया गया। राष्ट्रीय दिव्याग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगा।

टूर्नामेंट में राजस्थान, झारखंड, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड और मध्य प्रदेशकी टीमें भाग लेगी । रविवार को चयन शिविर में 80 दिव्याग खिलाड़ी (महिला-पुरुष) शामिल हुए । झारखंड की पुरुषों की 16 सदस्य टीम 27 नवंबर को राजस्थान के लिए रवाना होगी।

टीम (पुरुष)- विजय कुमार महतो (कप्तान) निशात कुमार उपाध्याय (उपकप्तान), राजू कर्मकार (विकेटकीपर), वागीश त्रिपाठी,

फैज अकरम, मोहम्मद शौकत अली, शाहिद अंसारी, अभय कुमार, विशाल नायक, डॉक्टर घोष, बड़का हेंब्रम, हर्षित कुमार, हराधन मुर्मू, सत्यनारायण हरिदास, दिलीप कुमार, एहतेशाम अब्दुल।

चयन शिविर में महिला दिव्याग खिलाड़ियों ने भी भाग लिया । इन खिलाड़ियों को अगले महीने पाच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा। भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों में संयुक्ता एक्का, महिला उरांव, असुंता लकड़ा, पुष्पा मिंज, बेबी नीलू, अनीता तिर्की, पुष्पा कुमारीए ललिता पासवान और तेतरी कुमार ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.