Move to Jagran APP

विद्यालय में लगी आग, दैनिक रजिस्टर से लेकर लाखों का सामान जलकर खाक

राजकीय मध्य विद्यालय खलारी (Government Middle School Khalari) में आग लगने (Fire Broke Out) से करीब ढाई लाख रूपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। घटना बुधवार सुबह घटी। स्कूल में अवकाश (Holiday) था। तुरंत नजदीक में रहने वाले शिक्षक (Teacher) व आसपास के लोगों को सूचना दिया।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 12:35 PM (IST)Updated: Wed, 29 Dec 2021 12:36 PM (IST)
विद्यालय में लगी आग, दैनिक रजिस्टर से लेकर लाखों का सामान जलकर खाक
विद्यालय में लगी आग, दैनिक रजिस्टर से लेकर लाखों का सामान जलकर खाक

खलारी, जागरण संवाददाता। Jharkhand News : राजकीय मध्य विद्यालय खलारी (Government Middle School Khalari) में आग लगने (Fire Broke Out) से करीब ढाई लाख रूपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। घटना बुधवार सुबह घटी। स्कूल में अवकाश (Holiday) था।

loksabha election banner

स्कूल मैदान (School Grounds) में खेल रहे कुछ बच्चों ने सुबह सात बजे देखा कि स्कूल के प्रधानाध्यापक (Head Master) कक्ष से धुआं निकल रहा है। बच्चों ने तुरंत नजदीक में रहने वाले शिक्षक (Teacher) गिरिधर मिश्रा व आसपास के लोगों को सूचना दिया।

बहादुरी का परिचय देते हुए फायर एक्सटिंगिवशर का प्रयोग

आसपास के युवकों ने पहल करते हुए सबसे पहले स्कूल में जाने वाला बिजली तार काट कर बिजली सप्लाई बंद किया। शिक्षक आकर कमरे का ताला खोले तो पाया कि आग धधक रहा है। इसके बाद शिक्षक गिरिधर मिश्रा के पुत्र यशवंत मिश्रा व बलवंत मिश्रा बहादुरी का परिचय देते हुए फायर एक्सटिंगिवशर का प्रयोग किए।

कई कीमती सामान जलकर खाक

फायर एक्सटिंगिवशर काफी पुराना था फिर भी उपयोगी साबित हुआ।

आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। इतने देर में कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया था।

दीवार और छत सफेद से काला

इधर घटना की सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पंद्रह मिनट में स्कूल पहुंच गए। पूरा कमरा धुएं से भर गया था। कमरे का दीवार और छत सफेद से काला हो गया। दुर्घटना शॉर्ट सर्किट से घटी थी।

दैनिक रजिस्टर जलकर खाक

इस दुर्घटना में तीन कंप्यूटर, दस टैब, सीसीटीवी कैमरा का पूरा सेटअप, बच्चों व शिक्षकों के उपस्थिति तथा प्रतिदिन के रिपोर्टिंग का दैनिक रजिस्टर जलकर खाक हो गया।

आग पर पा लिया गया काबू

कमरे का वायरिंग जर्जर हाल में था। कई जगह पीवीसी टेप की जगह पॉलिथीन बांधा गया था। प्रधानाध्यापक कक्ष में ही स्कूल स्थानान्तरण सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टर व अन्य सामान दूसरे आलमारियों में रखे थे।

लेकिन संयोग रहा कि इनतक आग पहुंचने से पूर्व जानकारी मिल गई और आग पर काबू पा लिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.