Move to Jagran APP

Jharkhand: ईडी की रडार पर पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, मनी लांड्रिंग मामले में कल होगी पूछताछ

Rajeev Arun Ekka ख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और गृह सचिव रह चुके आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को ईडी ने दूसरी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। एक्का पर आरोप है कि उनका नेताओं और नौकरशाहों के काले धन के निवेशक विशाल चौधरी से संबंध है।

By Dilip KumarEdited By: Roma RaginiPublished: Sun, 26 Mar 2023 07:46 AM (IST)Updated: Sun, 26 Mar 2023 07:46 AM (IST)
Jharkhand: ईडी की रडार पर पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का, मनी लांड्रिंग मामले में कल होगी पूछताछ
पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का से पूछताछ करेगी ईडी

रांची, राज्य ब्यूरो। संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के रडार पर अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव और गृह सचिव रह चुके आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का हैं। ईडी उनसे सोमवार 27 मार्च को पूछताछ करेगी। उन्हें पिछले दिनों दूसरा समन कर ईडी ने बुलाया है।

loksabha election banner

उक्त समन में उन्हें 27 मार्च को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इससे पहले उन्हें ईडी ने समन कर 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने ईडी से पत्राचार कर 24 मार्च तक का समय देने के लिए आग्रह किया था।

उन्होंने लिखा था कि विधानसभा सत्र के समापन के बाद का उन्हें समय दिया जाए। ईडी ने उनके आवेदन पर विचार करते हुए 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाने संबंधित समन किया था।

एक्का पर आरोप है कि उनका नेताओं और नौकरशाहों के काले धन के निवेशक विशाल चौधरी से घनिष्ठ संबंध है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया था कि वे सरकारी फाइलें भी विशाल के घर में निपटाते थे।

पिछले साल ईडी ने 24 मई को विशाल चौधरी के ठिकाने पर ही छापेमारी के साथ-साथ राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केशरी के ठिकानों को भी तलाशा था। ईडी ने विशाल चौधरी के अरगोड़ा अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित आवास में जब छापेमारी करने पहुंची थी, तब उसने गेट खोलने से पहले अपना आइफोन कचरे में फेंक दिया था।

ईडी ने उक्त मोबाइल को जब्त किया था। विशाल चौधरी के डिजिटल साक्ष्य के विश्लेषण में ही ईडी को यह सबूत मिला है कि तत्कालीन गृह सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का विशाल चौधरी से घनिष्ठ संबंध था। विशाल चौधरी के बारे में जो जानकारी सामने आ चुकी है, उसके अनुसार वह विदेश भ्रमण का शौकीन रहा है।

दो साल के भीतर विदेश भ्रमण पर उसने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की। देश के विभिन्न हिस्सों में रेस्टोरेंट, मुजफ्फरपुर में फर्नीचर का शो-रूम सहित कई अचल संपत्तियां हैं। अरगोड़ा चौक के पास स्थित फ्रंटलाइन व विनायका ग्रुप का संचालक भी विशाल चौधरी है, जिसके ठिकाने से ईडी ने कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.