Jharkhand: ED के अधिकारियों ने पूछा विशाल के यहां कैसे पहुंची सरकारी फाइलें, एक्का ने कहा - चेक कर बता पाएंगे

राजीव अरुण एक्का ईडी के दूसरे समन पर पूछताछ के लिए सोमवार को पहुंचे। पहले ईडी ने उन्हें 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्तता का हवाला देकर समय देने का आग्रह किया था।