Move to Jagran APP

Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा को लेकर रांची में अलर्ट मोड पर डाक्टरों की टीम, Helpline Number जारी

Durga Puja 2022 दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। किसी भी आपातकालिन स्थिति के लिए रांची के रिम्स और सदर अस्पताल में बेड रिजर्व रखा गया गया है। इसके अलावे किसी भी आपात स्थिति में लोग सीधे डाक्टर से भी संपर्क कर सकत हैं।

By Jagran NewsEdited By: Sanjay KumarPublished: Mon, 03 Oct 2022 07:49 AM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 07:50 AM (IST)
Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा को लेकर रांची में अलर्ट मोड पर डाक्टरों की टीम, Helpline Number जारी
Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा को लेकर रांची में अलर्ट मोड पर डाक्टरों की टीम।

रांची, जासं। Durga Puja 2022 दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। पूजा पंडाल में वैक्सीनेशन की सुविधा के अलावा रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है। इसके साथ ही निजी अस्पस्तालों को भी एलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी आपातकालिन स्थिति के लिए झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स और सदर अस्पताल में बेड रिजर्व रखा गया गया है। इसके अलावे किसी भी आपात स्थिति में लोग सीधे डाक्टर से भी संपर्क कर सकत हैं। इसे लेकर डाक्टरों के मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।

loksabha election banner

सिविल सर्जन डा विनोद कुमार ने बताया कि रांची शहर के तीन प्रमुख स्थानों में डाक्टर की टीम पूरी व्यवस्था के साथ मौजूद रहेगी, जबकि अन्य तीन जगहों पर 108 एंबुलेंस पाराकर्मियों सहित रहेगी, जहां से जरूरत पड़ने पर चिकित्सीय सुविधा ली जा सकेगी। तीन टीम को सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए तैनात रहेगी। यह पूरी व्यवस्था विजयादशमी तक रहेगी।

डाक्टरों से सीधे कर सकते हैं बात

चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें अल्बर्ट एक्का चौक, सदर थाना कोकर और सिटी कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगी। जहां डाक्टरों से सीधे बात की जा सकती है। इसके अलावा डायल-108 की एंबुलेंस को भी पारामेडिकल कर्मियों के साथ जगन्नाथपुर थाना, तुपुदाना ओपी और चिरौंदी-बोड़या रोड में वन वृंदावन कालोनी दुर्गा पूजा समिति के सामने तैनात किया जायेगा। किसी भी तरह की अनहोनी पर यही टीम लोगों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करायेगी। सदर की इमरजेंसी सहित सीएचसी व पीएचसी स्तर के अस्पतालों में तीनों शिफ्ट में विशेषज्ञ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, जरूरी दवाएं और आक्सीजन सिलिंडर के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।

इन डाक्टरों से कर सकेंगे बात

  • अल्बर्ट एक्का चौक: डा कुलकांत एक्का : 85212553782, डा अतिरंजन कुमार : 9934584317, डा ईरशाद अंसारी 9620009192
  • सदर थाना कोकर क्षेत्र: डा रचित भूषण : 7321830513, डा सुनिल कुमार सिंह : 9931118087, डा अकमल : 9801967300
  • नगर नियंत्राण कक्ष: डा मनोज कुमार महतो : 6200176213, डा जफर इकबाल : 9939050377, मो अली अशरफी : 9504276995

अधिक बीमार हैं तो भीड़ से बचें

अधिक बीमार होने पर भीड़ से बचें। खासकर के बुजुर्ग और छोटे बच्चों को अत्यधिक भीड़ में ना लेकर जाए। सांस की समस्या वाले रोगियों को अधिक देर तक घुमना व भीड़ से बचना चाहिए। डा राजेश बताते हैं कि अभी मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है, ऐसे में बच्चों को बाहर का भोजन से परहेज बनाकर रखना ही बेहतर है। अभी कई ऐसे केस आ रहे हैं जिसमें बच्चों को दस्त, पेट दर्द व बुखार की समस्या सामने आ रही है। अगर पूजा में बच्चों को घुमान है तो उन्हें कम भीड़ वाले जगहों पर पहले ही ले जाए और जहां तक संभव हो हाईजेनिक भोजन ही कराए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.