Move to Jagran APP

जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण

एल्केम फैक्ट्री मुंबई तथा जन शिक्षण संस्थान विकास भारती के सहयोग से राशन का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 03:01 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 06:15 AM (IST)
जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण
जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण

जासं, राची : एल्केम फैक्ट्री मुंबई तथा जन शिक्षण संस्थान विकास भारती के सहयोग से वीर कुंवर सिंह चौक विद्यानगर हरमू में 25 परिवारों के बीच चावल, दाल, तेल, साबुन, मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा आयोग की सदस्या रंजना चौधरी, जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निखिलेश मैती, राजेश मिश्रा, पंकज राय, बंधन हेमरम, उषा देवी, बिंदु कच्छप, आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

--

जरूरतमंदो को मिला राशन

जागरण संवाददाता, तुपुदाना: तुपुदाना राज परिवार के लाल नरेश नाथ शाहदेव ने तुपुदाना, नायक टोली, महतो टोली के गरीब , रिक्शा चालक और दैनिक मजदूरी कर जीविका चलाने वाले लोगों के बीच चावल, दाल, तेल, नमक ,सोयाबीन बड़ी का पैकेट का वितरण किया।

--

डॉक्टरों के बीच पीपीई किट का वितरण

जासं, राची : कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए राची में सामाजिक कार्यकर्ता व अदिति गैस के संचालक उमेश राय द्वारा डॉक्टरों के बीच पीपीई किट का वितरण किया गया। डॉ. एके अग्रवाल तथा डॉ. सोनिया अग्रवाल ने उनके इस प्रयास की सराहना की।

--

श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट ने 200 फूड पैकेट बांटे

जासं, रांची : श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट की ओर से रविवार को पुंदाग सेवा सदन प्रांगण में दो सौ जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट बांटे गए। सेवा कार्य में संस्था के सहसंरक्षक बंसत कुमार गौतम उपाध्यक्ष निर्मल जालान , राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव (लालाजी), नंद किशोर चौधरी, सुरेश चौधरी, ओमप्रकाश सरावगी, जगदीश अग्रवाल, प्रभाष गोयल, आदर्श अग्रवाल आदि की प्रमुख भूमिका रही।

--

चडरी में 12 सौ लोगों को खिलाया गया दोपहर का खाना

जासं, रांची: रविवार को चडरी सामुदायिक भवन में केंद्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति की ओर से 12 सौ जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन कराया गया। मौके पर केंद्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा, पूजा समिति के अध्यक्ष सबलू मुंडा, चडरी सरना समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, संरक्षक मुन्ना सिंह, मुख्य पहान जगलाल पहान, राजेश गुप्ता छोटू ,प्रकाश मुंडा, हेमंत बारला आदि उपस्थत थे।

---

53 जरूरतमंदों के बीच बांटा अन्नपूर्णा आहार

जासं, राची : श्री महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को 53 जरूरतमंदों के बीच अन्नपूर्णा आहार बाटे गए। सेवा कार्य पिछले 61 दिनों से चल रहा है अब तक 2763 परिवारों के बीच राशन बाटा गया। अन्नपूर्णा आहार वितरण में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वर्मा, पिंकी, किशोर साहू, शिव शकर शर्मा, प्रणय कुमार, गोपाल पारीक की प्रमुख भूमिका रही।

---

नवयुवक संघ हटिया जरूरतमंदों की खिलाया भोजन

जागरण संवाददाता तुपुदाना: नवयुवक संघ हटिया के द्वारा लॉक डाउन के बाद से लगातार 50वे दिन हटिया स्कूल मैदान में जरूरतमंदों,मजदूरों,एवं सफाई कर्मियों को भोजन खिलाया गया। नवयुवक संघ के संयोजक गोपाल उपाध्याय ने कहा कि आपसी सहयोग के द्वारा जरूरतमंदों को लगातार भोजन खिलाया जाएगा। इस कार्य में मनीष सिंह ,आशीष ,रंजन, मिथेलेश, अनीश ,विश्वजीत, जुगेस ,आनंद ,अमित ,निखिल, मनीष शर्मा ,आकाश ,निशात, विकास शामिल थे।

----------

माही केयर फाउंडेशन ने गरीबों को भोजन कराया

जासं, राची : माही केयर फाउंडेशन ने रातू रोड स्थित साई बाबा मंदिर परिसर में गरीबों को भोजन कराया और महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन भी बाटें। फाउंडेशन लॉकडाउन के दौरान अपने 6000 सदस्यों के माध्यम से विभिन्न इलाकों में भोजन, अनाज, मास्क, फल के साथ साथ महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करा रहा है। इस कार्य में पूनम देवी, अल्का, निली, पूनम मसली, पिंकी देवी, निशि देवी, स्वीटी कुमारी आदि अपना पूरा सहयोग दे रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.