Move to Jagran APP

JSSC News: रांची, बोकारो और जमशेदपुर में 26 जून को होगी डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा... संशोधित कार्यक्रम जारी

JSSC EXAM 2022 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार अब 27 मई से भरे जाएंगे इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फार्म। नगर विकास विभाग में वेटनरी आफिसर की नियुक्ति में वेतनमान में संशोधन कर दिया गया है। अगले माह 26 जून को डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा होगी।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 07:16 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 07:17 PM (IST)
JSSC News: रांची, बोकारो और जमशेदपुर में 26 जून को होगी डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा... संशोधित कार्यक्रम जारी
JSSC News: रांची, बोकारो और जमशेदपुर में 26 जून को होगी डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा... संशोधित कार्यक्रम जारी

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Staff Selection Commission झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि तय कर दी है। यह परीक्षा 26 जून को दो पालियों में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए रांची, बोकारो तथा पूर्वी सिंहभूम में केंद्र बनाए गए हैं। आयोग ने बुधवार को इस संबंध में सूचना जारी कर दी।

loksabha election banner

इधर, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में निम्नवर्गीय लिपिक, लिपिक, आशुलिपिक सह निजी सहायक, कार्यालय सहायक सह लेखापाल, लेखा लिपिक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर आपरेटर आदि के 991 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होनेवाली झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2022 के लिए अब 27 मई से 26 जून तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। पहले इसके लिए 20 मई से 19 जून तक आनलाइन फार्म भरे जाने थे।

एसएससी ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को आनलाइन फार्म भरने का संशोधित कार्यक्रम जारी किया। इसके तहत आनलाइन फार्म भरनेवाले अभ्यर्थी 29 जून मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे। दो जुलाई तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किया जा सकेगा। आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि में संशोधन तीन से पांच जुलाई तक हो सकेगा।

इन विभागों में इतने पदों पर होनी है नियुक्ति

बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से नगर विकास विभाग में 370, कल्याण विभाग में 104, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (प्रशिक्षण) विभाग में 144, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (नियोजन) में 77, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग (कर्मचारी राज्य बीमा योजना) में 36, वाणिज्यकर विभाग में 97, परिवहन विभाग में 104 तथा खान विभाग 45 नियमित पदों पर नियुक्ति होनी है।

परिवहन विभाग में पांच बैकलाग पदों पर बहाली

वहीं, परिवहन विभाग में पांच बैकलाग पदों पर भी नियुक्ति होनी है। इधर, आयोग ने नगर विकास विकास विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए शुरू की गई प्रक्रिया में वेटनरी आफिसर के वेतनमान में त्रुटि को दूर करते हुए संशोधन किया है। अब इस पद पर 35400-112400 वेतनमान लेवल- छह में नियुक्ति होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.