Move to Jagran APP

Dhara 144 in Jharkhand: झारखंड के इस जिले में लगा धारा-144/निषेधाज्ञा, भूलकर भी न करें ये काम...

Dhara 144 in Jharkhand हजारीबाग में पढ़ाई करने जा रही बेटियों पर पत्थरबाजी करने वाले छह मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा एहतियात के मद्देनजर इचाक में अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 07:02 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 11:48 AM (IST)
Dhara 144 in Jharkhand: झारखंड के इस जिले में लगा धारा-144/निषेधाज्ञा, भूलकर भी न करें ये काम...
Dhara 144 in Jharkhand: झारखंड के इस जिले में धारा-144/निषेधाज्ञा लागू है।

रांची, जेएनएन। Dhara 144 in Jharkhand झारखंड के हजारीबाग के इचाक में जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दिया है। इचाक में पढ़ाई करने जा रही छात्राओं पर पत्थरबाजी को लेकर तनाव का माहौल है। प्रशासन ने सख्‍ती बरतते हुए धारा 144 लगाया है ताकि माहौल न बिगड़े। हजारीबाग संवाददाता के अनुसार, इचाक में दो दिन पहले परीक्षा देकर घर लौट रही बेटियों पर पत्थरबाजी की गई। खबर फैलते ही इचाक में तनाव व्‍याप्‍त हो गया। हालांकि प्रशासन ने सुझबूझ का सहारा लेते हुए तुरंत ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू करते हुए पथराव करने वालों की धर पकड़ तेज कर दी। बजरंग दल, श्री राम सेना, सामाजिक समरसता मंच, आदर्श युवा संगठन व अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस घटना पर तीखा विरोध जताया है।

loksabha election banner

बताया गया कि 27 जून की शाम को मोदी पोखर मोहल्‍ला के समीप परीक्षा देकर आटो से लौटने वाली छात्राओं पर पत्थरबाजी करने वाले छह युवकों के हाथों में पुलिस ने हथकड़ी पहना दी है। सभी को जेल भेज दिया गया है। इचाक थाना की पुलिस ने बुधवार को उर्दू मकतब विद्यालय के पास परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं से भरी ऑटो पर पत्थर बरसाने के मामले में छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं 34 अन्य अज्ञात की तलाश तेज कर दी गई है। इस मामले में तीन युवकों को पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त बनाते हुए 40 अज्ञात मनचलों के खिलाफ इचाक थाना में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 3 प्राथमिक अभियुक्त और 3 अप्राथमिक अभियुक्तों समेत कुल छह युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पुलिस ने इन्हें भेजा जेल (सभी पुराना इचाक, दर्जी मोहल्ला निवासी)

  1. मोहम्मद अमान
  2. शम्मी मलिक
  3. आफान मलिक उर्फ अरफन मलिक
  4. मोहम्मद रजा
  5. मोहम्मद नवाजिश
  6. नजीर आलम 

एससी/एसटी एक्‍ट में दर्ज की गई है प्राथमिकी

इचाक थाना में आलोंजा गांव की छात्राओं ने मुस्लिम युवकों पर जातिसूचक शब्द कहने ,पढ़ाई में बाधा डालने, मारपीट करने, गालियां देने तथा धर्म विशेष पर गंदी टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इचाक थाना के थानेदार प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ गर्ग ने बताया कि 34 अज्ञात अभियुक्तों पर दबिश दी जा रही है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.