Move to Jagran APP

कोडरमा जिले के सतगावां जिला परिषद के सदस्य भुनेश्वर राम की मौत

Jharkhand News कोडरमा (Koderma) जिला अंतर्गत सतगवां प्रखंड के एकमात्र जिला परिषद की सीट सतगावां से जिला परिषद (Satgawan Zilla Parishad) सदस्य 52 वर्षीय भुनेश्वर राम (Bhuneshwar Ram) की रविवार देररात हृदयाघात से मौत हो गई। रांची (Ranchi) में उनका ईलाज चल रहा था।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 09:28 AM (IST)Updated: Mon, 10 Jan 2022 09:34 AM (IST)
कोडरमा जिले के सतगावां जिला परिषद के सदस्य भुनेश्वर राम की मौत
कोडरमा जिले के सतगावां जिला परिषद के सदस्य भुनेश्वर राम की मौत

सतगवां (कोडरमा), (संवाद सूत्र)। Jharkhand News : कोडरमा (Koderma) जिला अंतर्गत सतगवां प्रखंड के एकमात्र जिला परिषद की सीट सतगावां से जिला परिषद (Satgawan Zilla Parishad) सदस्य 52 वर्षीय भुनेश्वर राम (Bhuneshwar Ram) की रविवार देररात हृदयाघात से मौत हो गई। सतगावां (Satgawan) थाना क्षेत्र के घनकी निवासी भुनेश्वर राम के स्वजनों के अनुसार पिछले10-15 दिनों से उनका तबियत खराब थी। रांची (Ranchi) में उनका ईलाज चल रहा था। तीन दिन पूर्व वे अपने घर घनकी आए थे।

loksabha election banner

रविवार की रात्रि बिगड़ गई उनकी तबीयत

स्वजनों के अनुसार पैसे के अभाव के कारण इलाज अधूरा था। इसी बीच रविवार की रात्रि उनकी तबीयत बिगड़ गई। घरवालों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतगावां लाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सतगावां में शोक की लहर

स्वजनों के अनुसार उनके छाती में अचानक दर्द उठा था। घटना से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं इनके गांव में मातम छा गया है। इधर भुनेश्वर राम की मौत की खबर से पूरे सतगावां में शोक की लहर है।

लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से रहे जुड़े

भुनेश्वर राम लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे। वर्ष 2016 में उन्होंने सतगावां से जिला परिषद के चुनाव की जीत दर्ज की थी। वे काफी मिलनसार व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े रहते थे।

गणमान्य लोगों ने व्यक्त किया शोक

उनके निधन पर सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक नीरा यादव, जिला परिषद सदस्य शालिनी गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मला देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सहाय, वरीय नेता निर्मल कुमार ओझा, नारायण वर्णवाल के अलावा जिला परिषद के सभी सदस्यों, प्रमुख सत्यनारायण यादव समेत जिले के गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.