शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
मेकॉन पारी व 99 रनों से जीता

Publish Date:Sun, 18 Feb 2018 11:22 AM (IST)
जवाब में मेकॉन की टीम ने 60 ओवरों में पांच विकेट पर 364 रन बनाए।
जागरण संवाददाता, रांची: मेकॉन स्टेडियम में खेले गए दो दिवसीय गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मेकॉन ने यूनिक सीसी को पारी व 99 रनों से पराजित किया। यूनिक सीसी की टीम पहली पारी में 83 रनों पर आलआउट हो गई। जवाब में मेकॉन की टीम ने 60 ओवरों में पांच विकेट पर 364 रन बनाए। दीपक विराट ने 115, रौशन प्रसाद ने 82, नाजिम सिद्दिकी ने 68, अनिर्बन ने 34 रनों की पारी खेली। इस प्रकार मेकॉन की टीम को पहली पारी के आधार पर 281 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में यूनिक सीसी की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 5 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। जाकिर ने 104 रनों की पारी खेली। दीपक 26 रन बनाये।