Move to Jagran APP

Jharkhand के पहले GIS आधारित पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू, जानिए क्‍या है यह

Ranchi Smart City. राजधानी रांची में विकसित हो रहे स्मार्ट सिटी में 24*7 निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 05:29 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2019 10:18 AM (IST)
Jharkhand के पहले GIS आधारित पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू, जानिए क्‍या है यह
Jharkhand के पहले GIS आधारित पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू, जानिए क्‍या है यह

रांची, जासं। Ranchi Smart City - राजधानी रांची में विकसित हो रहे स्मार्ट सिटी में 24*7 निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन (220/33 KV GIS based Sub Station along with 132 KV Transmission Line work) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 220 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया।
बता दें कि रांची में स्मार्ट सिटी एचईसी (HEC) इलाके के 656.3 एकड़ जमीन पर क्षेत्र आधारित विकास की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस सब स्टेशन के निर्माण में कुल 18 माह का समय लगेगा। राज्य में अब तक एयर इंसुलेटेड सब स्टेशन (AIS- Air Insulated Sub station) का निर्माण होता रहा है। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के लिए गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन का यह पहला अनुभव होगा।

loksabha election banner



क्या है गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन
यह पावर सब स्टेशन अब तक की सबसे नवीनतम तकनीक से बन रहा है। इस तकनीक से सब स्टेशन के निर्माण में पुरानी तकनीक की तुलना में मात्र एक चौथाई जमीन की जरूरत होती है। हालांकि निर्माण में लागत जरूर कुछ ज्यादा आता है। रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस तकनीक के साथ सब स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव रखा था और झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की ओर से इसकी निविदा निकाली गई थी। इसका कार्य एलएंडटी के द्वारा किया जा है।
क्या है योजना
योजना यह है कि स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट वाले क्षेत्र (656.3 एकड़ जमीन वाले क्षेत्र) में इसी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होगी। इस जीआइएस सब स्टेशन को हटिया और मांडर ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इस जीआइएस सब स्टेशन से सीधे नव निर्मित चार सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उन चार सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी परिसर में बने हर प्रतिष्ठान को बिजली जाएगी। उन चार सब स्टेशन का निर्माण भी एक्कीकृत आधारभूत संरचना के विकास के तहत जल्द शुरू होगा। इसके लिए कंपनी का चयन हो चुका है।
भूमि पूजन के मौके पर जेयूएसएनएल की ओर से जीएम अमर नायक व रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जीएम राकेश कुमार नंदक्योलियार, सीएफओ ज्योति पुष्प, सीएस बिपिन बिहारी साह, पीआरओ अमित कुमार तथा पीएमसी टीम लीडर सुबा रॉय के अलावा एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके घोष के साथ तीनों संस्थानों के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.