रामगढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई जीत की रणनीति, जलेश्वर बोले- साजिश के तहत ममता देवी को भेजा गया जेल
Mohit TripathiPublish Date: Thu, 26 Jan 2023 01:16 AM (IST)Updated Date: Thu, 26 Jan 2023 01:16 AM (IST)
रामगढ़, संवाद सूत्र: चितरपुर के मारंग में रोशन लाइन होटल के सभागार में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो व शहजादा अनवर मौजूद थे।
जीत को लेकर बनी रणनीति
इस दौरान रामगढ़ विधानसभा के उप चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि आपसी मतभेदों को भुलाकर सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। ताकि उप चुनाव में यहां से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो सके।
षडयंत्र के तहत ममता देवी को भेजा गया जेल
मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि एक षडयंत्र के तहत यहां की विधायक ममता देवी को जेल भेजने का काम किया गया है। इसका जवाब यहां की जनता देगी और रामगढ़ विधानसभा में दोबारा कांग्रेस का विधायक चुना जाएगा। वहीं शहजादा अनवर ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में पार्टी किसी को भी टिकट देती है तो भी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उस प्रत्याशी को यहां से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।
विरोधियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब
उन्होंने कहा कि चुनाव होने तक सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करें। हर एक मतदाता तक पहुंचकर कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाए। ताकि यहां से दोबारा कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत हो सके। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान व संचालन चुनाव प्रभारी चितरंजन दास चौधरी ने किया।
Edited By: Mohit Tripathi
जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट