Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hemant Soren के बाद कांग्रेस नेता की बढ़ेगी मुश्किलें! ED की रेड में मिले अहम दस्तावेज; जल्द होगा बड़ा खुलासा

    ED Raid In Jharkhand झारखंड के हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन हड़पने सहित आधा दर्जन मामलों में ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को दस लाख रुपये नकदी बरामद हुई है। इसके अलावा भारी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज व काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

    By Dilip Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 12 Mar 2024 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    Hemant Soren के बाद कांग्रेस नेता की बढ़ेगी मुश्किलें! ED की रेड में मिले अहम दस्तावेज

    राज्य ब्यूरो, रांची। ED Raid In Jharkhand हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित करीब आधा दर्जन मामलों में ईडी ने बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद व उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छापामारी में ईडी को कुछ लोगों के यहां से करीब दस लाख रुपये नकदी, भारी मात्रा में जमीन से जुड़े दस्तावेज, जमीन की खरीद-बिक्री व काले धन के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। ईडी सभी बरामदगी को मनी लॉन्ड्रिंग के बिंदु पर देख रही है।

    रांची में सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में शुरू हुई ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जमीन की जांच के क्रम में ईडी की टीम ने चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले का भी भंडाफोड़ किया।

    जांच आगे बढ़ी और इसकी जांच की आंच तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची और वे गिरफ्तार किए गए। अब जांच का दायरा रांची से निकलकर हजारीबाग भी पहुंच गया है, जहां बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव आदि पर भी हजारीबाग में जमीन हड़पने की कोशिश करने का खुलासा हो चुका है।

    क्या है हजारीबाग में जमीन हड़पने का मामला

    हजारीबाग शहर के हुरहुरू स्थित जिस जमीन को लेकर गत वर्ष बवाल मचा था, वह जमीन खासमहाल की जमीन थी। उसका मौजा कैंटोनमेंट, थाना नंबर 157, भवन पट्टा होल्डिंग नंबर 302, प्लाट संख्या 872, 1235, 873, 1336, 893 व 1337 है। इस जमीन का कुल रकबा 25 डिसमिल, 15 डिसमिल व दस डिसमिल यानी कुल 50 डिसमिल है।

    इस 50 डिसमिल जमीन के आधे हिस्से यानी 25 डिसमिल पर चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था, जिसका विरोध हुआ और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद गत वर्ष 11 नवंबर 2023 को चारदीवारी निर्माण बंद करवा दिया गया था।

    इस मामले में जांच के क्रम में प्रशासन ने योगेंद्र साव के साथ-साथ लीजधारक को भी नोटिस भेजा था। जमीन का लीज मोहम्मद अहसान के नाम से था, जो 31 मार्च 2008 को समाप्त हो गया था। उक्त जमीन सरकारी है। जांच में उक्त जमीन सरकारी पाए जाने के बाद प्रशासन ने उसे अतिक्रमण मुक्त कराया था।

    पतरातू में अंबा प्रसाद व उनके पिता पर आया था ये मामला

    ईडी ने जमीन घोटाले के विभिन्न मामलों में कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर दबिश दी थी। इनमें पतरातू के तालाटांड़ निवासी सरिता देवी ने भी अंबा प्रसाद व उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के विरुद्ध जमीन हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

    उसने रामगढ़ के उपायुक्त को बताया था कि वर्षों पहले जिस 49 डिसमिल जमीन की उसने एग्रिमेंट करवाया था, उसपर जबरन विधायक के पिता योगेंद्र साव ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चारदीवारी करवाकर गेट लगवा दिया था।

    अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह के ठिकाने से बरामद हुई नकदी

    रांची के हवाई नगर, रोड नंबर एक निवासी शशिभूषण सिंह अंचलाधिकारी हैं। उनके हजारीबाग के सदर प्रखंड में पदस्थापन के दौरान ही पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के कब्जे वाली जमीन का विवाद सामने आया था। सूचना है कि वर्तमान में वे गोविंदपुर धनबाद में पदस्थापित हैं।

    ईडी की छापामारी में नकदी की सर्वाधिक बरामदगी उनके ही आवास से होने की बात सामने आई है। जब्त दस्तावेजों का सत्यापन जारी है।

    यहां यहां हुई छापामारी

    • योगेंद्र साव : हजारीबाग में कालावती अस्पताल के बगल में, डूमर लाज के पास हुरहुरू रोड। यहां हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभूजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अस्टभूजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन।
    • मुकेश साव : 349, 1, मुंद्रिका भवन, बड़कागांव रोड, बिश्वेशवर नर्सिंग होम, हजारीबाग।
    • मेसर्स जय मां अष्टभूजी कंस्ट्रक्शन एंड रेसिडेंशियल प्रेमिसेज आफ राजेश साव : 349, 1, मुंद्रिका भवन, बड़कागांव रोड, बिश्वेशवर नर्सिंग होम, हजारीबाग।
    • संजय कुमार : खरांती, गोसाईंबलिया, बड़कागांव, हजारीबाग।
    • अंबा प्रसाद : विधायक, एफ-44, सेक्टर-3, जगन्नाथपुर, धुर्वा, रांची।
    • पंकज नाथ : फ्लैट नंबर -9, ब्लाक्-बी, जी-9, साईं रेसिडेंसी, चित्रगुप्तनगर, बड़गाईं गांव, बड़गाईं एरिया, बड़गाईं रोड, रांची।
    • अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर : पिता राजेंद्र प्रसाद, 68 केबी रोड, खजांजी तलाब के नजदीक, सदर, हजारीबाग।
    • कुशाग्र रूद्र : पिता दिनेश कुमार राणा, दिनकर नगर, फोरेस्ट कालोनी, हजारीबाग।
    • बिंदेश्वर कुमार दांगी : पिता प्रेम नाथ महतो, जीडीएम चौकथाना के नजदीक, गुरुचट्टी, बड़कागांव, हजारीबाग।
    • मनोज कुमार अग्रवाल : पिता गजानंद अग्रवाल, फ्लैट नंबर 101, फर्स्ट फ्लोर, मुंका बगीचा, महेश सोनी चौक, हजारीबाग।
    • उदय साव : पिता महावीर साव, मेयातू गेट, सुल्ताना हजारीबाग।
    • शशि भूषण सिंह : पिता मकसुदन प्रसाद, रोड नंबर-5, हवाई नगर, रांची।
    • योगेंद्र साव : पतरवा चौक, हजारीबाग।
    • पंकज नाथ : ओकनी बाड़ा, हजारीबाग।
    • धीरेंद्र साव : हुरहुरु रोड, हजारीबाग।

    ये भी पढ़ें- 

    DA Hike: होली से पहले Champai Soren का राज्य कर्मियों को बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

    Jharkhand IAS Transfer: झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS अफसरों का ट्रांसफर; जानें किसे कहां मिला प्रभार