Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्दोष लोगों का मारा जाना बर्दाश्त नहीं, पुलिस करे कार्रवाईः सीएम

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 02:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास विरोधी शक्तियां राज्य में कानून-व्यवस्था को भंग करने के प्रयास में लगी हुई हैं।

    Hero Image
    निर्दोष लोगों का मारा जाना बर्दाश्त नहीं, पुलिस करे कार्रवाईः सीएम

    राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकास विरोधी शक्तियां राज्य में कानून-व्यवस्था को भंग करने के प्रयास में लगी हुई हैं। ऐसे में इन घटनाओं के पीछे कितना भी बड़ा चेहरा क्यों न हो, पुलिस कार्रवाई करने से न हिचके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राज्य में अमन-शांति कायम रखने के लिए सरकार हर संभव काम करेगी। अमन-शांति भंग होने की स्थिति में गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। वे बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में गृह, कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किया गया है। इसमें राज्य के ज्यादा से ज्यादा युवक-युवतियों को भर्ती किया जायेगा। इससे राज्य के औद्योगिक इकाईयों को न केवल सुरक्षा मिलेगी, बेरोजगार युवक-युवतियों को भी रोजगार मिल सकेगा।

    बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, एडीजी आरके मल्लिक, अनिल पाल्टा, अजय कुमार सिंह, अजय भटनागर, आइजी संपत मीणा, तदाशा मिश्रा समेत राज्य के आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

    स्मार्ट थानों में रहे स्मार्ट पुलिस :

    उन्होंने कहा कि स्मार्ट थानों में स्मार्ट पुलिस भी रहे, इसे सुनिश्चित करें। उन्हें लोगों से बात करने, ऑनलाइन एफआइआर आदि के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिलाया जाए। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर निश्चित अवधि में पुलिस वाहन वारदात स्थल पर पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने के साथ ही जिम्मेदारी भी तय की जाए। इसके अलावा राज्य में होनेवाले संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए चार्जशीट दायर करने के काम में तेजी लाई जाय। सजा दिलाने की दर बढ़े, इस पर ठोस काम करें और अनुसंधान में तेजी बनाए रखें।

    एसपी रोजाना तीन-चार थानों का निरीक्षण करें :

    सीएम ने समीक्षा के दौरान कहा कि रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। एसपी रोजाना कम से कम तीन से चार थानों का निरीक्षण करें इसे निर्धारित कर सभी एसपी से रिपोर्ट मंगवाई जाए।

    महत्वपूर्ण तथ्यः

    -अनुकंपा के मामलों का निपटारा जल्द करें अधिकारी

    -राज्य में 2500 सहायक पुलिस की बहाली की प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

    -इस वर्ष रांची में सीसीटीवी लगा दी जाएगी।

    -जमशेदपुर और देवघर में भी सीसीटीवी सर्विलांस के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

    -डायल 100 से जुलाई तक सभी जिलों को जोड़ दिया जाएगा। हाइवे पेट्रोलिंग व जिला कंट्रोल वाहन को इससे जोड़ा जाएगा।

    -राज्य में आपदा प्रबंधन के लिए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के गठन के लिए प्रक्रिया चल रही है।
    यह भी पढ़ेंः बड़ी साजिश थी बच्चा चोरी अफवाह की आड़ में खून-खराबा 

    यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह में सात को पीट-पीट कर मार डाला, तनाव