Move to Jagran APP

IIIT के दीक्षांत समारोह में बोले CM सोरेन, कहा- इस संस्थान से प्राप्त शिक्षा करियर में साबित होगी मील का पत्थर

झारखंड के जेयूटी सभागार नामकुम में आयोजित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान रांची के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। इससे युवा तकनीकी तौर पर दक्ष होंगे।

By Pradeep singhEdited By: Yashodhan SharmaPublished: Fri, 26 May 2023 04:20 AM (IST)Updated: Fri, 26 May 2023 04:20 AM (IST)
IIIT के दीक्षांत समारोह में बोले CM सोरेन, कहा- इस संस्थान से प्राप्त शिक्षा करियर में साबित होगी मील का पत्थर
IIIT के दीक्षांत समारोह में बोले सोरेन, कहा- इस संस्थान से प्राप्त शिक्षा करियर में साबित होगी मील का पत्थर

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड के जेयूटी सभागार नामकुम में आयोजित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रांची के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। इससे युवा तकनीकी तौर पर दक्ष होंगे।

loksabha election banner

झारखंड ऐसा प्रदेश है, जहां 100 वर्ष पहले से अधिक समय से अनेक गतिविधियां होती रही हैं। विशेषकर खनिज संपदाओं को लेकर झारखंड की अलग पहचान रही है।

राज्य में उद्योग की असीम संभावनाएं रही हैं। एचईसी, बोकारो स्टील, टाटा स्टील, बिरला एलुमिनियम इंडस्ट्री, कोल इंडिया सहित कई विभिन्न उद्योग संस्थाओं की इस राज्य में अपनी गतिविधियां थीं।

इसी क्रम में झारखंड में शिक्षा का भी विस्तार हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में आईआईएम, बीआईटी मेसरा, बीआईटी सिंदरी, एक्सआईएसएस, एनआईटी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाएं राज्य में स्थापित हुई हैं। इसी कड़ी में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भी जुड़ा है।

शिक्षा के क्षेत्र बच्चों ने बनाई अलग पहचान

शिक्षा के क्षेत्र में भी झारखंड के बच्चे-बच्चियों ने देश में अलग पहचान बनाई है। यूपीएससी परीक्षाओं में भी झारखंड के छात्र-छात्राओं ने राज्य का नाम रोशन किया है। वर्तमान समय तकनीक का है। कंपनियां मानवरहित उत्पादन पर जोर दे रही हैं।

वर्तमान समय में मशीन आपरेटेड उद्योग लग रहे हैं। मोबाइल, गाड़ी, कागज-कलम सभी चीजें अब मशीनों से बन रही हैं। उद्योग पहले मजदूर चलाते थे। आज प्रत्येक क्षेत्र में कंपटीशन का दौर है।

करियर में मील का पत्थर साबित होगी शिक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दीक्षांत समारोह में सम्मिलित सभी मेडल विजेता एवं उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) रांची से बेहतर शिक्षा मिली है।

आने वाले समय में इस संस्थान से प्राप्त हुई शिक्षा आपके करियर में मील का पत्थर साबित होगी। राज्य सरकार क्षमता विकास को लेकर कई कार्य कर रही है।

डिजिटल स्किल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव है। कम-पढ़े लिखे नौजवान युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.