Move to Jagran APP

आने वाली पीढ़ी को क्लीन और ग्रीन झारखंड सौंपे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे पुरखों ने हमें हरा-भरा झारखंड दिया है। हमें भी अपने बच्चों को उन्हें ग्रीन और क्लीन झारखंड देना होगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 07:40 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 07:40 AM (IST)
आने वाली पीढ़ी को क्लीन और ग्रीन झारखंड सौंपे : मुख्यमंत्री
आने वाली पीढ़ी को क्लीन और ग्रीन झारखंड सौंपे : मुख्यमंत्री

राज्य ब्यूरो, रांची

loksabha election banner

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारे पुरखों ने हमें हरा-भरा झारखंड सौंपा था, अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी को क्लीन व ग्रीन झारखंड दें।

नए विधानसभा परिसर में आयोजित वन महोत्सव में सीएम ने एक बार फिर दोहराया कि एक माह तक चलने वाले वन महोत्सव में जनभागीदारी से 2.40 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। सीएम ने बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का भी सुझाव दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री समेत विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों ने नए विधानसभा परिसर में पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की उस अभियान की सराहना की जिसके अंतर्गत नदियों के किनारे नौ लाख पौधे लगाने का अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 29 प्रतिशत भू-भाग में वन क्षेत्र हैं, हमें से 33 प्रतिशत तक ले जाना है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अधिक से अधिक जनभागीदारी से अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। सीएम ने शहरों में रहने वाले लोगों की जीवनशैली की चर्चा करते हुए कहा कि कारों, मोटरसाइकिलों और एसी से वायुमंडल में कार्बन डाई आक्साइड बढ़ रही है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का जिक्र भी किया। कहा, भगवान न करे, झारखंड में दिल्ली जैसे हालात पैदा हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्ष ही नहीं, जीव जंतु की भी पूजा की जाती है। सनातन और सरना दोनों समाजों का मानना है कि वृक्षों में देवी-देवताओं का वास होता है।

नई केंदु पत्ता नीति का जिक्र करते हुए कहा कि कहा, नई केंदु पत्ता नीति से 2016-17 में 60.24 करोड़ राशि का भुगतान हुआ, जो कि इससे ठीक एक वर्ष पूर्व से 88 प्रतिशत अधिक रहा। 2017-18 में संग्रहकों को 82 करोड़ का भुगतान किया जा रहा है जो कि एक रिकार्ड है। मुख्यमंत्री ने किसानों को अपने खेतों की मेड़ों पर पेड़ लगाने की सलाह की। कहा, इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। छोटी-छोटी चीजों से ही बदलाव आते हैं। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य है। ये बदलाव इस लक्ष्य में सहायक हो सकते हैं। इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह, लुइस मरांडी, नीरा यादव, चंद्रप्रकाश चौधरी, रामचंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य विधायकों ने नए विधानसभा परिसर में पौधे लगाए। इस मौके पर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी, सुखदेव सिंह, वन विभाग के पीसीसीएफ संजय कुमार, पीसीसीएफ विकास एसएस बधावन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

----------

वृक्ष के बगैर पर्यावरण की परिकल्पना असंभव : दिनेश उरांव

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि वृक्ष के बगैर पर्यावरण की परिकल्पना असंभव है। कहा, सरना समाज वृक्ष को देवता मानकर पूजते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में 29.61 फीसद भू-भाग में वन क्षेत्र हैं लेकिन चिंता इस बात की है कि इसमें सघन वन क्षेत्र महज 3.25 प्रतिशत ही है। कहा, पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा। स्पीकर ने झारखंड में पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री जनवन योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि विकसित देशों द्वारा पर्यावरण को क्षति पहुंचाई जा रही है। संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि वन महोत्सव को दौरान सभी को 10-10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए।

-----------

विधानसभा का बजट सत्र नई विधानसभा में होगा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगले वर्ष का बजट सत्र नए विधानसभा परिसर में आहूत होगा। विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने भी बजट सत्र के नए विधानसभा में आहूत करने की बात कही।

-----------

2000 वन रक्षियों की होगी नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि वनों की रक्षा में वन वासियों के साथ-साथ वन रक्षियों की अहम भूमिका होती है। 30 वर्ष बाद इस सरकार में 2188 वन रक्षियों के पदों पर बहाली की गई। सरकार जल्द ही 2000 और वन रक्षियों की नियुक्ति करेगी।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.