Move to Jagran APP

कलशयात्रा के साथ केरम मंदिर में महायज्ञ की शुरुआत

चुटूपालु : ओरमाझी प्रखंड के आरा केरम गाव स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर में प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठान के

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 May 2018 06:18 PM (IST)Updated: Sat, 12 May 2018 06:18 PM (IST)
कलशयात्रा के साथ केरम मंदिर में महायज्ञ की शुरुआत
कलशयात्रा के साथ केरम मंदिर में महायज्ञ की शुरुआत

चुटूपालु : ओरमाझी प्रखंड के आरा केरम गाव स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर में प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठान के लिए शनिवार को मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ भक्तिपूर्वक कलशयात्रा निकाली गई। नदी की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर कलश में उसमें से जलभर कर आदिदेव महादेव की जय, भोले बाबा पार्वती माता की जय व जय श्रीराम जय हनुमान के गगन भेदी नारों के साथ पूरे गाव का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में कलश स्थापना किया गया और इसके साथ ही तीन दिवसीय श्रीश्री 1008 रूद्र महायज्ञ व शिव प्राण प्रतिष्ठान धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई। सफल आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष गोपाल राम बेदिया, सचिव रामदास महतो, उपसचिव करमू पाहन रामेश्वर बेदिया, कोषाध्यक्ष रामकिशुन करमाली, उपकोषाध्यक्ष दुबेश्वर बेदिया, रमेश बेदिया, संरक्षक बाबूराम गोप, सुनील महतो, जीतेंद्र पाहन, मुन्ना पाहन, अनिल महतो, अनुज खरवार, भरत खरवार, महेश महतो सूरज करमाली व समिति के सभी सदस्यों के साथ गाव के सभी लोग लगे हुए हैं।

loksabha election banner

-------------------------------

गगारी की आगनबाड़ी सहायिका का एक साल का मानदेय दूसरे के खाते में भेजा गया

चुटूपालु : ओरमाझी प्रखंड की गगारी पंचायत के गगारी गाव में आगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत सीतामनी देवी पति रामकिशोर बेदिया का साल 2016 का पूरे साल का वेतन नहीं मिला, बहुत छानबीन करने पर इन्हें पता चला कि इनका पूरे एक साल का वेतन ओरमाझी प्रखंड के ही बारीडीह गाव निवासी दिव्यांग फागू करमाली के खाते में डाल दिया गया है इस बारे मे सहायिका व उसके पति रामकिशुन बेदिया ने बताया वो लोग बहुत गरीब है और पत्‍‌नी की भी तबीयत खराब है, वो पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहा है। अपने एक साल का वेतन पाने के लिए विभाग का चक्कर लगा लगा कर थक चुका है सीडीपीओ के पास जाकर बोलने से कहती हैं कुछ और काम करो गाय बकरी चराओ। हालांकि इसकी शिकायत खिजरी विधायक रामकुमार पाहन से भी कुछ दिन पहले कर चुके हैं। अब ये भी डर सता रहा है कि कही ज्यादा बोलने से कही साजिश करके सहायिका पद से भी न हटा दे । इस संबंध में बालविकास परियोजना पदाधिकारी कृष्णा टोपो ने बताया कि गलती से दूसरे के खाते में वेतन चला गया है। वो दिव्यांग है उसका जो माह का पैसा आएगा उसी को सहायिका के खाते में ट्रांसफर कर पैसे की भरपाई किया जाएगा और इसी के तहत दो माह का पैसा देने की बात कही है।

----------------------

महिलाओं ने निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली

सिकिदिरी : बीसा पंचायत के बेंती गांव में नशामुक्ति जागरूकता रैली निकली गई। इसका नेतृत्व बीसा मुखिया मानेश्वर मुंडा व बेंती ग्राम प्रधान कमलाकात मुंडा ने की। सरकार से झारखंड को नशामुक्त बनाने का मांग की गई। रैली गांव के मधुपुर, सरैयाटांड़, नया टोली, ओहदार टोली, बिरहोर टोली, चांवरबेड़ा, नया टोली, महतो टोली, तेतर टोली, बरटांड़, दापुलटोली, खास बेंती, पहानटोली, मुंडाटोली, करमटोली, चट्टानटोली, पाकरटोली एवं गाढ़ापार बेंती से होकर गुजरी। रैली के पश्चात नशामुकित समिति बेंती के अध्यक्षा संगीता देवी की अध्यक्षता में बेंती पहानटोली मड़ई के प्रांगण में बैठक रखी गई। बैठक का संचालन नशामुक्ति समिति के सचिव ईमा देवी के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड सरकार से अगले चुनाव से पहले नशामुक्त झारखंड बनाने की मांग की गई। अगले चुनाव में नशामुक्त झारखंड बनाने वाला पार्टी को ही वोट देने का निर्णय लिया गया । इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक पंद्रह दिन में रैली निकालने तथा बैठक करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सत्यदेव मुंडा, बनु बेदिया, अजय कुमार करमाली, डी एन महतो, प्रदेश संयोजक नशामुक्त समाज झारखंड, संजू देवी, रंजू देवी, शालीक राम पहान, जतरू भोगता, एतवा भोगता, राजो देवी, मंगल मुंडा, करमू मुंडा, लखीराम मुंडा, सलूवा करमाली, गंगा मुंडा, सावित्री देवी, शांति देवी, बिरसी देवी, बालो देवी, बालमति देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।

--------------------------------

मरीजों का सेवा ही नर्सो का लक्ष्य

अनगड़ा : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर हेसल स्थित रूपसोना नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। कॉलेज के निदेशक सोनोती टुडू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर सोनोती टुडू ने कहा कि एक नर्स के जीवन में मरीजों की सेवा ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य दीपिका टोप्पो, शीला बारला, अंजली, ओम बारला, मनीषा टोप्पो, संतोषी बारला, सुष्मिता दयाल, किरण टोप्पो, पुष्पा, पूनम, लीलावती, जीनेन टुडू आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.