Move to Jagran APP

Chief Minister State Old Age Pension Scheme:रांची में बढ़े 21509 नए पेंशनधारी, डीसी के निर्देश पर चल रहा अभियान

कोरोना की दूसरी लहर में रांची जिला में धारियों को जोड़ा गया। फरवरी से सभी को जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं उपायुक्त ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत शेष रिक्ति को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

By Brajesh MishraEdited By: Published: Mon, 30 Aug 2021 08:36 AM (IST)Updated: Mon, 30 Aug 2021 08:36 AM (IST)
Chief Minister State Old Age Pension Scheme:रांची में बढ़े 21509 नए पेंशनधारी, डीसी के निर्देश पर चल रहा अभियान
कोरोना की दूसरी लहर में रांची जिला में 21509 नए पेंशनधारियों को जोड़ा गया है।

 रांची, जासं। कोरोना की दूसरी लहर में रांची जिला में 21509 नए पेंशनधारियों को जोड़ा गया है। फरवरी से सभी को जोड़ने का काम किया जा रहा है। वहीं उपायुक्त ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत शेष रिक्ति को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है।उपायुक्त ने सभी को यथाशीघ्र शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है। योजना के अंतर्गत जिन प्रखंडों और शहरी क्षेत्र के अंचलों में रिक्तियां ज्यादा हैं, उपायुक्त ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके तहत सभी अंचलाधिकारी को संवेदनशीलता के साथ लाभुकों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार 2671 पेंशन धारियों का पेंशन भुगतान त्रुटिपूर्ण डाटा की वजह से नहीं हो रहा था, जिनमें 1012 डाटा में सुधार कर लिया गया है। लेकिन इस मामले में डाटा में एक सप्ताह के अंदर सुधार कर पेंशन भुगतान अगले माह से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन एक सप्ताह के अंदर कोरोना प्रभावित योग्य आश्रितों को पेंशन योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि इस संबंध में प्राप्त 404 आवेदन में 168 आवेदक योग्य पाए गए, इनमें 84 आवेदकों का पेंशन आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है। लंबित 84 आवेदनों का निष्पादन 1 सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त ने कोरोना के कारण परिवार के मुख्य अर्जनकर्ता की मृत्यु पर राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आच्छादित करने का निर्देश दिया ताकि आश्रितों को एकमुश्त 20,000 की सहायता राशि दी जा सके।

रांची जिला में राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के आलोक में 347 में 71 आवेदनों की स्वीकृति दी जा चुकी है। राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के क्रम में मांडर, बेड़ो, रातू, नगड़ी तमाड़ प्रखंड में शून्य प्रगति पाई गई , उपायुक्त ने यथाशीघ्र लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश बीडीओ को दिया।

मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना में यथाशीघ्र लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है। इससे पहले बैठक में उपायुक्त द्वारा आदिम जनजाति टोलों का सर्वे करा कर योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया था। खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत में सर्वे के बाद 140 आवेदन प्राप्त किए गए। उपायुक्त ने जिन प्रखंडों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ, उन्हें सर्वे कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने और योग्य लाभुकों को 15 सितंबर तक योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.