Move to Jagran APP

Chhath Traffic Plan: आज सुबह 8 बजे से रात साढे़ दस बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री, निर्धारित रूट से करें आवागमन

रांची के अंदर तालाबों तक वाहन ले जाने पर भी रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा कांके रोड में भी ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। कांके रोड में राम मंदिर चौक और चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट बनाया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 08:44 AM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 08:51 AM (IST)
Chhath Traffic Plan: आज सुबह 8 बजे से रात साढे़ दस बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री, निर्धारित रूट से करें आवागमन
रांची पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक एडवाइजरी।

रांची, जासं। महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार और शनिवार के लिए पूरे रांची शहर का रूट बदल दिया गया है। आज सुबह आठ बजे से रात 10:30 बजे के लिए बड़े वाहनों की नो एंट्री शुरू हो गई है। यही व्यवस्था कल तड़के दो बजे से रात दस बजे तक होगी। इस दौरान निर्धारित रूट से बड़े वाहन आवागमन कर पाएंगे। 20 और 21 नवंबर को शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। शहर के अंदर तालाबों तक वाहन ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कांके रोड में भी ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है। कांके रोड में राम मंदिर चौक और चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट बनाया गया है।

loksabha election banner

इन दोनों जगहों से बगैर छठ से संबंधित वाहनों को समय-समय पर रोका जाएगा। ट्रैफिक लोड को देखते हुए ट्रैफिक बंद भी किया जा सकता है। इस दौरान केवल घाट जाने वाले छठ व्रती से संबंधित वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि छठ को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई है। अतिरिक्त 100 से ज्यादा जवानाें की तैनाती भी की गई है।

सोहराई जतरा और छठ के लिए अलग व्यवस्था

कांके रोड में छठ के अलावा सोहराई जतरा के लिए भी ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। राम मंदिर चौक से कांके की ओर जाने वाले बाएं लेन को छठ व्रतियों के लिए विशेष रूप से चिह्नित किया गया है। इसी तरह चांदनी चौक से राम मंदिर की ओर आने के लिए दाएं लेन को वहां आयोजित सोहराई जतरा झांकी के लिए भी चिह्नित है।

इसके लिए कांके रोड चांदनी चौक की ओर से छठ व्रतियों को लेकर आने वाले वाहनों को रांग रूट से आने की छूट होगी। ट्रैफिक लोड बढ़ने पर ही चांदनी-गांधी नगर मोड़ तक रांग साइड पर चलने पर छूट होगी। चांदनी चौक-सीएमपीडीआइ रूट में जतरा जुलूस को ट्रैफिक लोड के अनुसार छूट दी जाएगी। छठ घाठ आने वाले वाहनों के लिए सीएमपीडीआइ, राॅक गार्डेन, सीसीएल काॅलोनी में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बड़े वाहनों का निर्धारित रूट

-पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाले सभी भारी वाहन काठीटांड़, कटहल मोड़, नया सराय से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिल्वे, दीपाटोली आर्मी कैम्प एवं बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएगी।

-हजारीबाग रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले बड़ी वाहन बूटी मोड़ से उपरोक्त मार्ग होकर लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रोड की तरफ जा सकेंगे।

-खूंटी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिल्वे होते हुए हजारीबाग रोड जा सकते हैं एवं उसी मार्ग से होकर हजारीबाग से खूंटी की ओर जा सकेंगे।

-टाटा रोड से हजारीबाग रोड आने वाले सभी भारी वाहन दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिल्वे दीपाटोली आर्मी कैम्प एवं बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे जा सकेंगे।

-हजारीबाग रोड से टाटा रोड जाने वाले ऐसे सभी बड़े वाहन दीपाटोली आर्मी कैम्प होकर जा सकेंगे।

यहां पार्किंग व्यवस्था

निगम पार्क के समीप सड़क किनारे, नागा बाबा खटाल के समीप, सीएमपीडीआइ, गांधीनगर और रॉक गार्डेन, शालीमार बाजार मैदान, शहीद मैदान, सर्जना चौक, काली मंदिर के समीप स्थित पार्किंग स्थल, धुर्वा गोलचक्कर के समीप स्थित मैदान में, चुटिया राम मंदिर परिसर के बगल में, चुटिया पावर हाउस मैदान, चुटिया स्थित शिशु मंदिर के समीप, संत पॉल स्कूल से बहू बाजार जाने वाले उत्तरी भाग पर, मारवाड़ी कॉलेज कैंपस, सेवा सदन के सामने, निवारणपुर मैदान में, भाजपा कार्यालय के पीछे मैदान में, अरगोड़ा मैदान के पीछे वाली गली में।

यहां लगी बैरिकेडिंग

-रणधीर वर्मा चौक

-एसएसपी आवास से आने वाले मार्ग पर।

-जाकिर हुसैन पार्क से आने वाले मार्ग पर।

-एटीआइ से आने वाले मार्ग पर।

-कांके रोड के चांदनी चौक पर।

-राम मंदिर के सामने।

-रातू रोड के पिस्का मोड़ पर।

-धुर्वा शालीमार बाजार मोड़ पर।

-धुर्वा शहीद मैदान के पास।

-जेल चौक के पास।

-लालपुर यातायात थाना के पास।

-सर्जना चौक के सामने बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर।

-महावीर मंदिर के पास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर।

-धुर्वा गोलचक्कर के पास।

-पावर हाउस चुटिया जाने वाले मार्ग पर।

-स्वर्ण रेखा नदी चुटिया जाने वाले मार्ग पर केतारी बगान के समीप।

-प्रगति नगर ऑक्सफॉर्ड स्कूल की ओर से बहू बाजार जाने वाले मार्ग पर।

-हरमू बाइपास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर।

-मारवाड़ी कॉलेज मोड़ से बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर।

-सेवा सदन अस्पताल से बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर।

-राजेंद्र चौक से देवेंद्र मांझी चौक जाने वाले मार्ग पर

-मेकॉन चौक से देवेंद्र मांझी आने वाले मार्ग पर।

-दीनदयाल चौक से पुरानी अरगोड़ा जाने वाले मार्ग पर।

-पुरानी अरगोड़ा से दीनदयाल चौक आने वाले मार्ग पर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.