रांची के इस अस्‍पताल में बिहार से बड़ी संख्‍या में आते हैं लोग, कम पैसे में मानसिक रोग का मिलता है बेहतर इलाज

केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) कांके में झारखंड या किसी अन्‍य जगह के मुकाबले बिहार से मरीज अधिक आ रहे हैं क्‍योंकि एक तो संस्‍थान काफी पुराना है ऊपर से पैसे भी बेहद कम लगते हैं। ऐसे में इलाज के लिए इसे ही बेहतर विकल्‍प माना जा रहा है।