Move to Jagran APP

CCL के बोनस पर पड़ेगा कोरोना का साया, पिछले वर्ष मिले थे 64 हजार रुपये

CCL Bonus News दुर्गा पूजा में मिलने वाले बोनस पर 10 अक्टूबर को बैठक संभावित है। नेता पिछले वर्ष से ज्यादा बोनस देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि मजदूर संगठन के नेताओं में अभी अपने पत्ते नही खोले हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2020 09:08 AM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2020 10:51 AM (IST)
CCL के बोनस पर पड़ेगा कोरोना का साया, पिछले वर्ष मिले थे 64 हजार रुपये
लॉकडाउन के कारण प्रोडक्‍शन कम हुआ है।

रांची, जासं। दुर्गा पूजा पर कोलकर्मियों को मिलने वाले बोनस पर वार्ता 10 अक्टूबर को संभावित है। लगभग 39 हजार सीसीएल कर्मचारियों को इसका मिलना है मगर, इस वर्ष कोरोना का साया मंडरा रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से लाकडाउन और हड़ताल के कारण सीसीएल का प्रोडक्शन 80 लाख टन कम हुआ है। इससे कंपनी के वित्त पर असर पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया ने कंपनी को खर्च के लिए दी जानेवाली राशि घटा दी है। ऐसे में कंपनी पर वित्तीय भार बढ़ गया है। वहीं दूसरी बड़ी समस्या है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले मार्च महीने से अब तक किसी तरह की फिजिकल बैठक नहीं हो पाई है।

loksabha election banner

फिजिकल बैठक पर विचार कर रही कंपनी

कोरोना और लाकडाउन के कारण अब तक कंपनी किसी भी निर्णय के लिए वर्चुअल मीटिंग करती रही है। दूसरी ओर बोनस पर निर्णय लेने वाली स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी के ज्यादातर मजदूर नेताओं की उम्र 50 वर्ष से अधिक होने के कारण फिलहाल इस पर फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि प्रबंधन फिजिकल बैठक चाहता है। बताया जा रहा है कि बोनस की बैठक पर फैसला गुरुवार तक होने की संभावना है।

80 हजार से कम नहीं बोनस

सीटू महामंत्री डीडी रामानंदन ने दावा किया है कि कोयलाकर्मियों को निर्धारित समय पर बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण नहीं मिलने की जो अफवाह है, वह पूरी तरह निराधार है। बोनस हर हाल में मिलेगा। कोल यूनियन नेता आरपी सिंह ने कहा कि कोरोना काल में उत्पादन को बढ़ाने और नई उंचाई तक पहुंचाने में कोल कर्मचारियों ने अथक मेहनत की है।

ऐसे में बोनस के रूप में उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। किसी भी कीमत पर पिछले वर्ष से कम बोनस पर बात नहीं करेंगे। समझा जा रहा है कि पिछले वर्ष 2019 में कंपनी ने दुर्गा पूजा में बोनस के तौर पर 64,700 रुपए दिए थे। इस प्रकार इस वर्ष मजदूर नेता 80 हजार रुपए देने की मांग रख सकते हैं। हालांकि, मजदूर संगठन के नेताओं में अभी अपने पत्ते नही खोले हैं।

बोनस वर्ष        बोनस

2019        64700

2018        60500

2017        57000

2016        54000

2015        48500

2014        40000

2013        31500

2012        26500

2011        21000 (हड़ताल के बाद)

2010        15000

2009        10000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.