Move to Jagran APP

नेट की तैयारी में सूचनाओं को करें एकत्रित

रांची : नेट परीक्षा की तैयारी में संबंधित विषय से अधिक से अधिक सूचनाओं को एकत्रित करें

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Aug 2018 08:46 AM (IST)Updated: Mon, 20 Aug 2018 08:46 AM (IST)
नेट की तैयारी में सूचनाओं को करें एकत्रित
नेट की तैयारी में सूचनाओं को करें एकत्रित

रांची : नेट परीक्षा की तैयारी में संबंधित विषय से अधिक से अधिक सूचनाओं को एकत्रित करें। वस्तुनिष्ठ प्रश्न सूचनाओं पर आधारित होते हैं। इसी आलोक में नोट्स तैयार करें। ये बातें रविवार को जागरण करियर हेल्पलाइन में रांची विवि के पीजी राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी ने कही। इन्होंने कहा कि राजनीतिशास्त्र की तैयारी में विशेष सूचना, कथन, विचारकों से संबंधित पुस्तकों, ऐतिहासिक व प्रसिद्ध तिथिया, भारतीय संविधान की अनुसूचियां, अनुच्छेद, संविधान संशोधन आदि का विशेष तौर पर तैयार करें। भारतीय संविधान के बेयर एक्ट का अध्ययन करें।

prime article banner

-------

सवाल-जवाब

-नेट की परीक्षा कितने पत्रों की होगी?

आकांक्षा रानी-रातू, कमलेश-पलामू

-नेट में दो पत्रों की परीक्षा होगी। प्रथम पत्र में 50 प्रश्न 100 अंकों का होगा। दूसरा पत्र संबंधित विषय से होता है। इसमें 100 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जाते हैं। प्रथम पत्र एक घंटे व दूसरा पत्र दो घंटे का होता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म एक सितंबर से भरा जाएगा।

- सामान्य व ओबीसी के लिए कट आफ कितना होता है?

रिया कुमारी-रांची, पल्लवी-कोडरमा

-सामान्य के लिए 40 फीसद जबकि अन्य वर्ग के लिए 35 फीसद निर्धारित होता है।

- जेआरएफ के लिए उम्र सीमा क्या होती है?

आकाश कुमार-रांची, राजेश सिंह-हजारीबाग

-जेआरएफ के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है।

-राजनीतिशास्त्र पत्र की तैयारी में किन टॉपिक्स को तैयार करना होगा?

परितोष चौधरी, रांची

-पूरे सिलेबस को तैयार करें। सामान्यत: राजनीतिक सिद्धांत, राजनीतिक विचारक, प्राचीन भारतीय राजनीतिक चिंतक, भारतीय राजनीति व्यवस्था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, लोक प्रशासन तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीति व्यवस्था से प्रश्न पूछे जाते हैं। इनसे संबंधित पुस्तकों के अलावा इग्नू के नोट्स तथा 11वीं व 12वीं की एनसीइआरटी की राजनीतिशास्त्र की पुस्तकों की मदद ले सकते हैं।

-नेट के सिलेबस में क्या बदलाव हुआ है?

प्रीति कुमारी, रामगढ़

सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नेट की परीक्षा पहली बार ऑनलाइन होगी। इसकी प्रैक्टिस करें।

=============

इन पर दें ध्यान

-पहली बार नेट ऑनलाइन हो रही है। इसलिए विद्यार्थी उसी अनुसार तैयारी करें। यूजीसी की वेबसाइट पर प्रैक्टिस के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध है। इसका अभ्यास करें।

-स्नातकोतर पाठ्यक्रम के अनुसार विस्तृत अध्ययन करते हुए सूचनापरक नोट्स तैयार करें। इससे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर में काफी मदद मिलती है।

- प्रथम पत्र के लिए अध्ययन व शोध प्रवृति, तार्किक ज्ञान, तथ्य विशलेषण आदि का अभ्यास करें।

-प्रथम पत्र में उच्च शिक्षा की व्यवस्था, पर्यावरण, सूचना तकनीक, संचार तकनीक और सामान्य तार्किक व गणितीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इनसे जुड़े मुद्दों को देखें।

-------

इन पुस्तकों को देखें

आधुनिक राजनीति सिद्धांत-जेसी जौहरी, पाश्चयात राजनीतिक विचारक- जेपी सूद, भारत का संविधान- बीके शर्मा, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन-सुभाष कश्यप, लोक प्रशासन के सिद्धांत- शर्मा एवं सडाना, अंतरराष्ट्रीय राजनीति व्यवस्था-महेंद्र कुमार, समकालीन राजनीतिक सिद्धांत- बरमानी, समकालीन राजनीतिक व्यवस्था- एसपी वर्मा व तुलनात्मक राजनीति सिद्धांत- ओपी गाबा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.