Move to Jagran APP

नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़, सरकारी लोगो लगाकर ऊंचे कीमत पर बेचता था शराब Ranchi News

रांची पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस और पीसीआर टीम ने संध्या में बूटी मोड़ के समीप एक अर्धनिर्मित मकान....

By Vikram GiriEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 12:01 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 03:55 PM (IST)
नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़, सरकारी लोगो लगाकर ऊंचे कीमत पर बेचता था शराब Ranchi News
सरकारी लोगो लगाकर ऊंचे कीमत पर बेचता था शराब। जागरण

रांची (जागरण संवाददाता) । रांची पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना पर सदर थाना पुलिस और पीसीआर टीम ने संध्या में बूटी मोड़ के समीप एक अर्धनिर्मित मकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को भाड़ी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, झारखंड सरकार का फर्जी लेबल, लोगो एवं बोतल सील करने का सामान बरामद हुआ। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि पुलिस के आने की धमक पर तीन लोग वहां से भाग गए। गिरफ्त में आये युवक का नाम छोटू पांडेय है।

loksabha election banner

छोटू चुटिया का रहने वाला है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली शराब का कारोबार चुटिया का राजकुमार साह चलाता है। ये लोग कचरा चुनने वालों से मंहगे ब्रांड का खाली बोतल खरीदता है। उसमें नकली शराब भर कर हू-ब-हू झारखंड सरकार का लोगो लगाकर मार्केट में ऊंचे कीमत में बेच देता था।अन्य जगह बनाता था शराब यहां करता था पैकेजिंगसदर थाना प्रभारी वैंकटेश कुमार के अनुसार नकली शराब कहीं और बनाता था। यहां पर पैकेजिंग करता था। शराब के शौकीन को अांख में धूल झोंक सके इसलिए शराब के कलर पर खास ध्यान रखता था। पैकेजिंग इतना शातिराना ढंग से करता था कि किसी को नकली होने का भनक तक नहीं लगे।

सरगना के गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कहां था शराब

400 पीस बोतल बरामद, हर ब्रांड का बनाता था शराब

पुलिस के अनुसार कम दाम से लेकर मंहगे ब्रांड का नकली शराब बनाता था। नकली शराब कहां खपाता था इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। राज किशार अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि नकली शराब के कौन-कौन खरीददार थे।ये हुआ बरामदसेग्राम क्वालिटी-375 एमएल-16 पीसइम्पीरियर ब्लू-375 एमएल-23 पीसरोयाल स्टैग-375 एमएल-22 पीसब्लैक डॉग-750 एमएल-एक पीसपॉलीमिक्स आटोमोटिव- एनसी थीनर-एक लीटरसेग्राम क्वालिटी खाली बोतल- 44 पीसगोल्ड विह्सकी खाली बोतल -आठ पीस इंपीरियर का स्टीकर -40 पीसब्लैंडर प्राइड का स्टीकर एक बंडलरोयाल स्टैग का स्टीकर 20 पीसशराब के बोतल का ढक्कन आधा बोराशराब के ढक्कन पर साटने वाला स्टीकर 400 पीससात सिंटेक्स में पांच क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने की सामग्री बरामद-पुलिस ने भट्ठी को किया नष्ट। आरोपित फरार हो गया है।

इधर, एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर हराटांड़ में भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने का सातान बरामद किया है। बरामद समान में सात सिटेक्स, ढाई सौ लीटर जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण शामिल है। थाना प्रभारी रमेश गिरी के अनुसार लगातार हराटांड़ में अवैध देसी शराब बनाने की भट्ठी चलाये जाने की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर शनिवार को हराटांड़ में बंटी साहू एवं विक्की साहू पिता गोविंद साहू के घर पर छापेमारी की गई।

इस दौरान गोदाम में छिपाकर रखा गया प्लास्टिक के जरकिन में करीब ढाई सौ लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया। वही बगल के खेतों में गड्ढा खोदकर छुपा कर रखा गया एक-एक हजार के सात सिंटेक्स में पांच क्विंटल जावा महुआ एवं शराब बनाने की सामग्री एवं भट्ठी को नष्ट किया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। छापेमारी में थाना प्रभारी रमेश गिरि, महिला आरक्षी सावित्री देवी, सुशीला होरो, रेखा कुमारी व चालक सुदीन हेम्ब्रम शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.