झारखंड में गरीबोंं का हक मार रहे कालाबाजारी, गोदाम तक नहीं पहुंचे चावलों से लदे 29 ट्रक, कोई नहीं दे रहा जवाब

झारखंड में गरीबों के बीच वितरित किए जाने वाले चावल की जमकर कालाबाजारी हो रही है। निर्धारित गोदाम तक ट्रक नहीं पहुंच रहे हैं संबंधित पदाधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं एक गोदाम का माल किसी और गोदाम में खाली काया जा रहा है।