Move to Jagran APP

झामुमो- झारखंड मालामाल मेंबर्स पार्टी... लूट-खसोट, कोयला चोरी, जमीन कब्जा आम बात... भाजपा का कड़ा प्रहार

BJP Attack On Hemant Soren रात के अंधेरे में बालू और कोयला का अवैध कारोबार हेडिंग से छपी खबर को टवीट करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सांसद निशिकांत दुबे व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सोरेन पर कड़ा प्रहार किया है।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 06:46 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 06:48 PM (IST)
झामुमो- झारखंड मालामाल मेंबर्स पार्टी... लूट-खसोट, कोयला चोरी, जमीन कब्जा आम बात... भाजपा का कड़ा प्रहार
Jharkhand News: झामुमो- झारखंड मालामाल मेंबर्स पार्टी... लूट-खसोट, कोयला चोरी, जमीन कब्जा आम बात... भाजपा का कड़ा प्रहार

लातेहार, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण में शनिवार के अंक में रात के अंधेरे में चल रहा बालू व कोयला का अवैध कारोबार नामक शीर्षक से खबर छपने के बाद लातेहार जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन में आ गया। अवैध कारोबार वाले संदिग्ध स्थानों पर लातेहार थाना पुलिस ने पूरे दिन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने बालूमाथ के सालेपुर निवासी उम्र 21 वर्षीय कैलाश गंझू, सेरेगड़ा निवासी 30 वर्षीय हेमदुलार तुरी, डीही निवासी 27 वर्षीय जितेंद्र मिस्त्री, कुंदरी निवासी 19 वर्षीय कैलाश गोस्वामी, 20 वर्षीय रोशन कुमार, मुरुप निवासी 36 वर्षीय बृज बिहारी शाही, औरंगाबाद जिले के इटवा निवासी 45 वर्षीय शिव कुमार सिंह, सासंग निवासी 57 वर्षीय कैला लोहरा व मंगरा निवासी 44 वर्षीय पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

prime article banner

राज्यस्तर पर उठाया गया मामला

रात के अंधेरे में चल रहा बालू व कोयला का अवैध कारोबार नामक शीर्षक से छपी दैनिक जागरण की खबर को राज्य स्तर पर उठाया गया। दैनिक जागरण की खबर को टवीट करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद निशिकांत दुबे व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कई सवाल खड़े किए। नेताओं की ओर से टवीट पर कई लोगों ने तल्ख प्रतिक्रियाएं दीं इसके अलावा कई लोगों ने इस खबर को इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल किया। सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है - JMM- झारखंड मालामाल मेंबर्स पार्टी। इनके नेतृत्व में राज्य खोखला और पार्टी मालामाल हुई है। वहीं, प्रतुल शाहदेव ने लिखा है- पुलिस मुख्यालय द्वारा लगाम लगाने की कोशिश के बावजूद मीडिया में आई खबरों के अनुसार लातेहार में निरंतर चल रहा कोयला और बालू का अवैध व्यापार। कब रुकेगा राष्ट्रीय संपत्ति की यह चोरी। वहीं, दीपक प्रकाश ने लिखा है - झारखंड में अब भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया है। लूट-खसोट, कोयला चोरी, जमीन कब्जा, हत्या-दुष्कर्म... जैसे आम घटना हो।

रात के अंधेरे में इस तरह हो रहा कारोबार

मालूम हो कि दैनिक जागरण ने खबर प्रकाशित की है कि लातेहार जिले में अवैध बालू व काेयले का कारोबार रात के अंधेरे में बेखौफ चल रहा है। वर्तमान में तुबेद, आरागुंडी, जड़ियांग व रजवार का इलाका अवैध कोयला उत्खनन का हाट स्पाट बना हुआ है। जेरजेर में माफिया के द्वारा कई अवैध क्वायरियां खोलकर प्रतिदिन ट्रैक्टरों में अवैध कोयला लोड कर बिक्री की जा रही है। रात के अंधेरे में चलने वाले इस कारोबार से जुड़े लोग स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक मैनेमेंट कर अपना कार्य पूर्ण कर लेते हैं। रात में होने वाला यह कार्य पूरी सफाई से होता है ताकि दिन निकलने के बाद छापेमारी भी हो जाए तो वहां से कुछ बरामद न हो सके। बीते डेढ़ माह पूर्व जिला खनन पदाधिकारी ने इलाके में छापामारी कर कोयला उत्खनन में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरणों को बरामद किया था। साथ ही क्वायरियों को जेसीबी मशीन चलवा कर ध्वस्त किया था। कुछ दिनों तक मामला दबने तक अवैध कारोबारियों ने इंतजार किया इसके बाद फिर से रात के अंधेरे में अवैध कारोबार चालू कर दिया गया। इस बात की जानकारी सरकारी खुफिया तंत्र को नहीं होना सभी की समझ से परे है।

हर माह करोड़ों में होता है कोयला व बालू का कारोबार

सूत्र बताते हैं कि जिले में हर सप्ताह 25 से 30 लाख रुपये का अवैध कोयला कारोबार होता है। इसमें कोयला का अवैध खनन व ट्रैक्टरों से परिवहन को मासिक तौर पर जोड़ा जाए तो एक माह में औसतन दो करोड़ रूपये का अवैध कोयला का कारोबार हो जाता है। वहीं बालू के लिए भी रात के अंधेरे में सीधे नदियों में ही ट्रैक्टर उतारकर बालू लोड कर अवैध कारोबारी अलग-अलग स्थानों पर जमा कर रख लेते हैं। इसके बाद अपनी सुविधा अनुसार प्रशासन को मैनेज कर मनमानी की कीमत पर बेचते हैं। अवैध बालू खनन, भंडारण व परिवहन से हर माह जिले भर में पांच से सात करोड़ रुपये से अधिक का अवैध कारोबार हो जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.