Move to Jagran APP

बांधगाड़ी व आदिवासी क्लब अगले चक्र में

राजधानी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को जीएफसी बांधगाड़ी अगले चक्र में पहुंचे ।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 02:31 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 06:22 AM (IST)
बांधगाड़ी व आदिवासी क्लब अगले चक्र में
बांधगाड़ी व आदिवासी क्लब अगले चक्र में

जागरण संवाददाता, रांची: राजधानी गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को जीएफसी बांधगाड़ी व आदिवासी क्लब लाल पैंथर की टीम अपने-अपने मैच जीतकर अगले चक्र में पहुंच गई है। मोरहाबादी मंदिर मैदान में खेले गए पहले मैच में बांधगाड़ी ने इमानुएल फुटबॉल अकादमी को 2-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से रोहन व दिनेश ने गोल दागा। विजेता टीम के रोहन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच आदिवासी क्लब व स्टूडेंटस क्लब के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें आदिवासी क्लब ने 3-1 से मैच जीत लिया। विजेता टीम को गोलकीपर विदेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच शुरू होने से पूर्व वरिष्ठ खेल प्रशासक नुरुल होदा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। एकलव्य बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता कल से

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, रांची: झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा संचालित एकलव्य बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र (सेंटर फॉर एक्सेलेंस) के लिए चयन प्रतियोगिता 20 व 21 नवम्बर को पूर्वाहन 10 बजे से ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, होटवार में होगी। चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विभाग के द्वारा उपसमिति गठित की गई है। पंजीयन समिति में असीम केरकेट्टा, बरखा कच्छप, सुसाना केरकेट्टा, सुस्मिता कुमारी, आवासन समिति में शकर पाल, रवींद्र मुंडा, एतवा उराव, भोजन समिति में मीनू मुंडा, राजू उराव, तकनीकी समिति में राजू साहु, संजीव कुमार, नरेश कुजूर, तारा कुमार, श्याम उराव, प्रेम कुमार, तपन कुमार राउत, अमित बेदिया, प्रदीप मिर्धा, सोनू उराव, अल्पना कच्छप, प्रीतम मिर्धा, हरीश मुंडा, सीताराम महतो शामिल है। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी मान्यता प्राप्त बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय या अखिल भारतीय अंतर विवि, राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त बैडमिंटन प्रतियोगिता में पदक जीतने के साथ साथ झारखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों की उम्र 16 से 22 वर्ष के बीच की होनी चाहिए सेल राची यूनिट्स बैडमिंटन में राकेश टीम का जीत से आगाज

जागरण संवाददाता, रांची: सेल यूनिट्स के द्वारा सोमवार से बैडमिंटन हॉल, सेटेलाइट टाउनशिप में शुरू हुए चैंपियनशिप में राकेश की टीम ने जीत से आगाज किया। रांची की टीम ने विकास की टीम को 4-1 से पराजित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अजय अरोड़ा (ईडी एवं प्रभारी, आरडीसीआईएस) ने किया। मौके पर डा. एसकुमार, जगदीश अरोड़ा, एस परीदा, एस भारती उपस्थित थे। सचिन कुमार (विंग सचिव बैडमिंटन) ने बताया कि कुल 45 खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित किया गया है। टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। एक लीग मैच में पांच मैच होंगे, जिसमें तीन पुरुष युगल एक मिश्रित युगल व एक महिला युगल के मैच होंगे। डबलए 1 मिक्स डबल और 1 वीमेन डबल शामिल हैं। शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। डेस्टिनी सीसी फाइनल में

जागरण संवाददाता, रांची : डेस्टीनी सीसी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। सोमवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में डेस्टिनी ने यंग मोर्नाक को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग मोनार्क की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। अभय ने 60, राहुल ने 32, टीयर्स ने 29, सागर ने 24, आदर्श ने 11 रनों की पारी खेली। डेस्टिनी के एलवीन व हिमाशु को एक-एक विकेट मिला। जवाब में डेस्टिनी की टीम 17.5 ओवरों में 2 विकेट पर 177 रन बना लिए। समीर ने 82, संजीत ने 70 रनों की पारी खेली। यंग मोर्नाक के आदर्श को दो विकेट मिला। समीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

--------------

चौधरी समेत जेएससीए पदाधिकारियों ने दी होदा को श्रद्धाजलि

जागरण संवाददाता, रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के आजीवन सदस्य नुरूल होदा के आकस्मिक निधन पर अमिताभ चौधरी एवं जेएससीए के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को संध्या 4 बजे जेएससीए स्टेडियम में स्वर्गीय होदा को श्रद्धाजलि अर्पित करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया है। रांची जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में संघ के कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गई । शोकसभा में उपस्थित लोगों ने उनके निधन को खेल के लिए बड़ी क्षति बताया और कहा खेल जगत में इनकी कमी को भर पाना मुश्किल है। शोकसभा मे संघ के सचिव शैलेन्द्र कुमार, मो. उजैर, मुज्जफर अली, सुनील पाल, मो. फैयाज, मो. वसीम उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.