Move to Jagran APP

अटल जी के नाम पर पार्क, अस्पताल, नए बंदरगाह, पुल और पुरस्कार

रांची : झारखंड सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्मृति पार्क का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Aug 2018 07:37 AM (IST)Updated: Sat, 25 Aug 2018 07:37 AM (IST)
अटल जी के नाम पर पार्क, अस्पताल, नए बंदरगाह, पुल और पुरस्कार
अटल जी के नाम पर पार्क, अस्पताल, नए बंदरगाह, पुल और पुरस्कार

रांची : झारखंड सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्मृति पार्क का निर्माण करने के साथ-साथ अस्पताल, नए बंदरगाह और पुल का नाम भी उनके नाम पर संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा साहित्य, पत्रकारिता और सुशासन के क्षेत्र में अटल जी के नाम से पुरस्कार भी दिए जाएंगे। शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

loksabha election banner

राज्य कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत' को राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ समाहित कर 25 सितंबर से लागू करने का भी निर्णय लिया। लाभुक परिवारों को 1350 तरह की बीमारियों का सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क इलाज करा सकेंगे। आयुष्मान भारत योजना से राज्य के 59 लाख परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। झारखंड में आयुष्मान भारत की लांचिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। राज्य सरकार ने इस बाबत प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया है। आयुष्मान भारत योजना को प्रायोगिक तौर पर 27 अगस्त को रिम्स में लागू किया जाएगा।

-----

इनके बदले गए नाम

--------

-सूचना प्रौद्योगिकी और गवर्नेस विभाग के अंतर्गत संचालित झारखंड इनोवेशन लैब का नाम बदलकर अटल इनोवेशन लाइव किया गया।

-नगर विकास और आवास विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर रांची का नाम बदलकर अटल कन्वेंशन सेंटर किया गया।

-उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग के अंतर्गत प्रोफेशनल कालेज जमशेदपुर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी प्रोफेशनल कालेज किया गया।

-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा महाविद्यालय पलामू का नाम परिवर्तित कर अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय पलामू किया गया।

-अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया।

-परिवहन विभाग झारखंड एवं नगर विमानन भारत सरकार के अंतर्गत निर्माणाधीन देवघर एयरपोर्ट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी एयरपोर्ट देवघर रखे जाने की अनुशसा भारत सरकार से किए जाने का निर्णय लिया गया

-परिवहन विमानन विभाग झारखंड एवं शिपिंग मिनिस्ट्री भारत सरकार के अंतर्गत साहिबगंज बंदरगाह का नाम अटल बिहारी वाजपेयी बंदरगाह साहिबगंज किए जाने का निर्णय लिया गया।

- झारखंड विधानसभा के भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं भगवान बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया।

-अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया।

इन क्षेत्रों में दिए जाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल पुरस्कार

-साहित्य के क्षेत्र में उदीयमान कवि

-मीडिया के क्षेत्र में विख्यात पत्रकार

-सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी को

कैबिनेट में लिए गए अन्य निर्णय

-भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार के अंतर्गत साहिबगंज स्थित निर्माणाधीन फोर लेन गंगा पुल का नाम सिदो- कान्हू रखे जाने की अनुशसा भारत सरकार से किए जाने का निर्णय लिया गया।

-वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

-वर्ष 2018-19 के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रस्तावित किसानों द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम की कुल राशि 30 करोड रुपये के भुगतान की मंजूरी दी गई।

- राज्यपाल सचिवालय, झारखंड के लिए स्थायी अग्रिम की राशि में बढ़ोतरी की स्वीकृति दी गई।

- कल्याण विभाग, झारखंड द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल योजना अंतर्गत देय राशि में बढ़ोतरी की स्वीकृति दी गई। वर्तमान में 3000 रुपये की राशि दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 3500 रुपये करने की मंजूरी दी गई। वर्ष 2017-18 में 2,96,927 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिला था। इस वर्ष लगभग 3,00,000 छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे।

- गढ़वा जिला अंतर्गत अंचल- गढ़वा के ग्राम-टंडवा, थाना संख्या-338, खाता संख्या-177, प्लॉट संख्या-1518, कुल रकबा एक एकड़ गैरमजरूआ मालिक भूमि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन, मानव संसाधन विकास विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली को निशुल्क भूमि हस्तातरण करने की स्वीकृति दी गई।

पलामू के हरिहरगंज नगर पंचायत की स्वीकृति

पलामू जिला अंतर्गत, हरिहरगंज अंचल की 05 पंचायत के 12 राजस्व ग्रामों को मिलाकर अंतिम रूप से हरिहरगंज नगर पंचायत के रूप में घोषित करने की स्वीकृति दी गई। राजस्व ग्रामों में सतगावा उर्फ हरिहरगंज, अररुआ कला, अररुआ खुर्द, पाठक बिगहा, बिशुनपुर, बेलोदर, भगततेदुआ, कोशडीहरा, खापकटैया, पीपरा, अंबा और डेमा।

----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.