Move to Jagran APP

वाराणसी और जम्‍मूतवी जाने वाले यात्रीगण ध्‍यान दें, पांच ट्रेनें अगले कई द‍िनों तक रहेंगी रद

बुधवार को ट्रनों से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो आपके ल‍िए जानकारी बेहद अहम है। संबलपुर रेल मंडल में कुछ द‍िनों के ल‍िए पांच ट्रेनों का पर‍िचालन रद रहेगा। एक द‍िन हट‍िया पुरी एक्‍सप्रेस बदले हुए मार्ग से रवाना होगी। वहीं आज एक ट्रेन में अत‍िर‍िक्‍त बोगी लगेगी।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Thu, 09 Dec 2021 06:10 AM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 06:10 AM (IST)
वाराणसी और जम्‍मूतवी जाने वाले यात्रीगण ध्‍यान दें, पांच ट्रेनें अगले कई द‍िनों तक रहेंगी रद
रांची से यात्रा करने वालों के ल‍िए कई अहम सूचनाएं। जागरण

रांची, जागरण संवाददता। संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर टिटिलागढ़ रेलखंड अंतर्गत संबलपुर एवं हीराकुद स्टेशन के बीच पटरियों के दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस वजह से कई ट्रेनों के पर‍िचालन को रेलवे ने रद कर द‍िया है। ट्रेन संख्या 18311 संबलपुर–वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिसंबर को संबलपुर स्‍टेशन से रद रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार 9 दिसंबर और 13 दिसंबर को वाराणसी स्‍टेशन से रद रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर–जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन भी गुरुवार 9 दिसंबर, 11 दिसंबर, 13 दिसंबर एवं 14 दिसंबर को संबलपुर स्‍टेशन से रद रहेगी। जबक‍ि, ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 09 दिसंबर, 10 दिसंबर एवं 12 दिसंबर को भी जम्मूतवी से रद रहेगी।

loksabha election banner

14 द‍िसंबर को बदले हुए मार्ग से चलेगी हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन

उधर, संबलपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर हटिया-पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। हटिया पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 14 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग झारसुगुड़ा, सरला, संबलपुर सिटी, रेढ़ाखोल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, सरला, संबलपुर सिटी, रेढ़ाखोल होकर चलेगी। वहीं, पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन भी 14 दिसंबर को इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस संबंध में संबलपुर रेल मंडल ने सूचना जारी कर दी है।

राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में लगा अतिरिक्त कोच

उधर, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 18605 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में गुरुवार यानी 9 द‍िसंबर को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाने का न‍िर्णय ल‍िया है। बताया गया क‍ि यात्र‍ियों की संख्‍या काफी बढ़ गई है। यह ट्रेन ओड‍िशा के राउरकेला रेलवे स्‍टेशन से खुलती है और ब‍िहार के जयनगर रेलवे स्‍टेशन तक जाती है। रांची रेलवे स्‍टेशन से यह रात 8:30 बजे खुलती है। जबक‍ि हट‍िया स्‍टेशन से रात 8:5 बजे खुलेगी। अगले द‍िन सुबह 11:25 बजे जयनगर पहुंचती है।

12 दिसंबर को वैष्णो देवी दर्शन को रांची से खुलेगी ट्रेन

उधर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) यात्रियों को वैष्णो देवी सहित उत्तर भारत का दर्शन कराएगा। विशेष ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को रांची स्टेशन से 12 दिसंबर को विशेष ट्रेन से वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन यात्रा शुरू होगी। 20 दिसंबर को यात्रा का समापन होगा। आइआरसीटीसी रांची की चीफ सुपरवाइजर ज्योति कुमारी के अनुसार उत्तर भारत दर्शन में आठ रात व नौ दिन की यात्रा होगी। सभी तीर्थ यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य होगा। प्रत्येक यात्री का चार लाख का बीमा कराया जाएगा। तीर्थ यात्रा रांची, बोकारो, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, रामजन्म भूमि अयोध्या होते हुए वैष्णोदेवी जाकर पुन: रांची स्टेशन में आकर यात्रा समाप्त होगी। ट्रेन में एसी श्रेणी के प्रति बर्थ टिकट 14,175 और नन एसी का किराया 8,505 रुपये होगा। सभी स्टेशन पर यात्रा की टिकट बुकिंग करने के लिए यात्री 24 घंटे हेल्प लाइन नंबर 9625532437 व 9310235033 पर संपर्क कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.