Move to Jagran APP

पढ़‍िए, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की वर्षगांठ पर इन योजनाओं का किया शिलान्यास

बुधवार को राजधानी रांची का मोरहाबादी मैदान चकाचक नजर आ रहा था। दोपहर करीब 12 बजे मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन यहां पहुंचे। उन्‍होंने कई योजनाओं की घोषणा की। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍यपाल रमेश बैस के साथ कई योजनाओं का श‍िलान्‍यास क‍िया। देख‍िए आपके इलाके की कौन सी योजना शाम‍िल है।

By M EkhlaqueEdited By: Published: Wed, 29 Dec 2021 08:11 PM (IST)Updated: Wed, 29 Dec 2021 08:11 PM (IST)
पढ़‍िए, मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की वर्षगांठ पर इन योजनाओं का किया शिलान्यास
मोरहाबादी मैदान में व‍िकास योजनाओं का श‍िलान्‍यास करते मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्‍य। जागरण

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर आयोज‍ित समारोह में कई योजनाओं का श‍िलान्‍यास क‍िया। वहीं कई योजनाओं का शुभारंभ क‍िया। इन योजनाओं को आप यहां पढ़ सकते हैं। क‍िस योजना पर क‍ितने रुपये खर्च क‍िए जाएंगे, इसका भी यहां व‍िवरण उपलब्‍ध है। आइए इन योजनाओं पर डालते हैं एक नजर। 

loksabha election banner

योजना का नाम और कुल लागत

  • 28 प्रखंड भवनों का निर्माण कार्य : 154.59 करोड़
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना के तहत 31 योजनाएं : 18.73 करोड़
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 108 सड़कों का निर्माण : 629.58 करोड़
  • आरसीपीएल योजना के अंतर्गत 125 पथों का निर्माण : 595.93 करोड़
  • आरसीपीएल योजना के अंतर्गत 71 पुलों का निर्माण : 169.49 करोड़
  • खरकई बराज से पानी लिफ्ट कर सीतारामपुर जलाशय में जमा करना : 132.95 करोड़
  • खरकई दायीं मुख्य नहर के जादूगोड़ा और आसनबनी वितरणी से सिखई प्रणाली : 86.44 करोड़
  • जल गुण नियंत्रण प्रयोगशाला : 12.96 करोड़
  • हुसैनाबाद शहरी जलापूर्ति योजना : 47.10 करोड़
  • रांची स्मार्ट सिटी में मंत्रियों का आवास निर्माण : 69.90 करोड़
  • रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण : 113.24 करोड़
  • योगदा सत्संग आश्रम से शांतिनगर तक फ्लाईओवर : 224.94 करोड़
  • धनबाद के बैंक मोड़ में पांच फ्लोर के व्यावसायिक भवन का निर्माण : 23.78 करोड़
  • धनबाद के झरिया अंचल में सड़क मजबूती कार्य : 8.31 करोड़
  • धनबाद के कोहिनूर मैदान में वेंङ्क्षडग जोन का निर्माण : 2.07 करोड़
  • धनबाद में हावड़ा मोटर से जोड़ा फाटक चौक और हीरापुर गोल्फ ग्राउंड एवं बेकारबांध में ग्रीन पैच का निर्माण : 1.66 करोड़
  • बरटांड़ बस स्टैंड में 50 बेड के दो आश्रयगृहों का निर्माण : 1.30 करोड़
  • 102 पथों का शिलान्यास : 1627.52 करोड़
  • दो पुलों का शिलान्यास : 12.42 करोड़
  • ग्रामीण जलापूर्ति से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास : 8428.79 करोड़
  • गुमला में नए अनुमंडलीय कार्यालय भवन का निर्माण : 6.23 करोड़
  • गुमला में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 4.18 करोड़
  • बगोदर, सरिया में अनुमंडलीय कार्यालय भवन का निर्माण : 8.05 करोड़
  • बगोदर, सरिया में अनुमंडलीय आवासीय भवन का निर्माण : 11.27 करोड़
  • चतरा के सिमरिया में अनुमंडलीय आवासीय भवन का निर्माण : 10.39 करोड़
  • लोहरदगा में अनुमंडलीय कार्यालय भवन का निर्माण : 9.48 करोड़
  • लोहरदगा में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 3.24 करोड़
  • सरायकेला में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 4.42 करोड़
  • कोडरमा में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 2.91 करोड़
  • जामताड़ा में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 3.44 करोड़
  • रामगढ़ में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 3.66 करोड़
  • पाकुड़ में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 4.75 करोड़
  • गोड्डा में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 4.96 करोड़
  • लातेहार में ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण : 4.08 करोड़
  • आइटीआइ बुंडू में 100 बेड का छात्रावास : 2.43 करोड़
  • साहेबंगज में 6 कब्रिस्तानों की घेराबंदी : 1.27 करोड़
  • गुमला में चार छात्रावासों की मरम्मत : 3.31 करोड़
  • गुमला में 6 कब्रिस्तानों की घेराबंदी : 0.28 करोड़
  • गुमला में धुमकुडिय़ा भवन का निर्माण : 0.36 करोड़
  • गुमला में आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन का निर्माण : 0.80 करोड़
  • गुमला में सरना-मसना घेराबंदी : 4.38 करोड़
  • गुमला में कल्याण छात्रावास की मरम्मत : 3.46 करोड़
  • गुमला में पीसीसी पथ का निर्माण : 0.31 करोड़
  • गुमला में एमएसडीपी योजना के तहत जलापूर्ति योजना : 33.61 करोड़
  • गुमला में एमएसडीपी योजना के तहत पालिटेक्निक भवन निर्माण योजना : 2.53 करोड़
  • गुमला में कल्याण अस्पताल नागफेनी की मरम्मत : 1.84 करोड़
  • लातेहार में 18 कब्रिस्तानों की घेराबंदी : 3.44 करोड़
  • सिमडेगा में 10 धुमकुडिय़ा भवन का निर्माण : 1.22 करोड़
  • सदर अस्पताल, हजारीबाग में रैंप का निर्माण : 2.45 करोड़
  • एमजीएम अस्पताल में रैंप निर्माण और लिफ्ट वर्क : 0.93 करोड़
  • शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में लेक्चर थिएटर का निर्माण : 3.82 करोड़
  • गिरिडीह में संयुक्त श्रम भवन का निर्माण : 3.35 करोड़
  • बोकारो में श्रम न्यायालय भवन का निर्माण : 2.52 करोड़
  • सात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण : 43.45 करोड़
  • खूंटी के रनिया प्रखंड में मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण : 0.75 करोड़

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.