Move to Jagran APP

महालेखाकार परिवार ने सफाईकर्मी को राशन व 51 सौ रुपये दिए

रांची महालेखाकार परिवार की ओर से मंगलवार को नगर निगम के सफाईकर्मी को उनके घर

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 May 2020 01:25 AM (IST)Updated: Wed, 27 May 2020 01:26 AM (IST)
महालेखाकार परिवार ने सफाईकर्मी को राशन व 51 सौ रुपये दिए
महालेखाकार परिवार ने सफाईकर्मी को राशन व 51 सौ रुपये दिए

जासं, रांची : महालेखाकार परिवार की ओर से मंगलवार को नगर निगम के सफाईकर्मी को उनके घर पर एक माह का राशन पहुंचाया गया। इसमें 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, 10 किलो आलू, दो किलो प्याज, दो लीटर सरसों तेल, पांच किलो चीनी, आधा किलो नमक, आधा किलो सोयाबीन बरी, एक किलो हॉर्लिक्स, एक डब्बा च्वयनप्राश, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन के अलावा 51 सौ रुपये नगद प्रदान किया गया।

loksabha election banner

जानकारी हो कि नया टोली, सामलौंग निवासी सुशीला हेम्ब्रम नगर निगम के वार्ड नं. 13 की सफाईकर्मी हैं। बीते दिनों ड्यूटी के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से वे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना की वजह से उनके दाहिने पैर की तीन अंगुलियां काटनी पड़ी। किसी तरह गुजरबसर कर रही सुशीला के परिवार इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद महालेखाकार कार्यालय के विनय गांगुली ने उनके घर पहुंचकर उन्हें मदद प्रदान की। एचआइवी मरीजों को दिया राशन

जासं, रांची : महालेखाकार परिवार व झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से मंगलवार को रिम्स राची स्थित एआरटी सेंटर के मरीजों व अन्य 25 परिवारों के बीच 15 दिनों का राशन व सैनिटाइजर दिए गए । --

आनंदमार्ग 60 दिन से लगातार जरूरतमंदों को करा रहा भोजन

जासं, रांची : लॉकडाउन के बाद से ही आनंद मार्ग के स्वयंसेवक सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। मंगलवार को लगातार 60वें दिन हेहल स्थित आश्रम के बाहर स्टॉल लगाकर एक हजार दिहाड़ी मजदूर, राहगीर, भिक्षुक आदि को भोजन कराया गया। इसमें अधिकतर लोग चटकपुर, बजरा नीचे व कमड़े आदि इलाके के थे। भोजन के बाद इनको आवश्यकतानुसार घर लिए भी भोजन पैकेट दिया गया। अबतक करीब 43 हजार 800 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है। स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते हुए करते हुए संघ के केंद्रीय पुरोधा बोर्ड सदस्य के आचार्य संपूर्णानंद अवधूत ने कहा कि सेवा करने से मन निर्मल और उसका विस्तार होता है। सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.