Move to Jagran APP

दो वर्ष बाद विहिप एवं प्रन्यासी मंडल की प्रत्यक्ष बैठक कल, राम मंदिर निर्माण की समीक्षा समेत इन कानूनों की हो सकती है मांग

Jharkhand News विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) (विहिप) केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल (Board Of Trustees) की तीन दिवसीय बैठक गुजरात स्थित जूनागढ़ (Junagadh) के श्री स्वामीनारायण सुवर्ण मुख्य मंदिर में शुक्रवार से शुरू होगी।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Thu, 23 Dec 2021 12:07 PM (IST)Updated: Thu, 23 Dec 2021 12:07 PM (IST)
दो वर्ष बाद विहिप एवं प्रन्यासी मंडल की प्रत्यक्ष बैठक कल, राम मंदिर निर्माण की समीक्षा समेत इन कानूनों की हो सकती है मांग
दो वर्ष बाद विहिप एवं प्रन्यासी मंडल की प्रत्यक्ष बैठक कल

रांची (जागरण संवाददाता)। Jharkhand News : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) (विहिप) केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल (Board Of Trustees) की तीन दिवसीय बैठक गुजरात स्थित जूनागढ़ (Junagadh) के श्री स्वामीनारायण सुवर्ण मुख्य मंदिर में शुक्रवार से शुरू होगी। इससे पहले गुरुवार को प्रांत टोली की बैठक हुई। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण दो वर्ष बाद इस तरह की प्रत्यक्ष बैठक हो रही है। बैठक में विगत दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा तथा आगामी छह महीने के कार्यक्रमों का योजना बनाई जाएगी।

loksabha election banner

केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग हो सकती है:

विहिप सूत्रों के अनुसार इस बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग केंद्र सरकार से की जा सकती है। साथ ही मतांतरण पर रोक लगाने पर भी विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में अयोध्या में बन रहे राममंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही राम मंदिर के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान की सफलता, उस दौरान संगठन से जुड़े लोग, वैसे लोगों को संगठन से जोड़ने आदि विषयों पर चर्चा होगी।

लगभग 400 प्रतिनिधि बैठक में अपेक्षित:

बैठक में सभी प्रांतों के प्रांत संगठन मंत्री से ऊपर के सभी अधिकारी, सभी क्षेत्रों के प्रमुख अधिकारी, केंद्रीय अधिकारी और प्रन्यासी मंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे। इसमें विदेश के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। लगभग 400 प्रतिनिधि बैठक में अपेक्षित हैं। कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, महामंत्री मिलिंद परांडे सहित सभी केंद्रीय अधिकारी पहुंच चुके हैं। आरएसएस की ओर से भय्याजी जोशी उपस्थित रह सकते हैं।

झारखंड से इस बैठक में केंद्रीय प्रन्यासी मंडल सदस्य जगन्नाथ शाही, क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलकराज मंगलम, प्रांत मंत्री डा. वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह भाग लेने के लिए जूनागढ़ पहुंच चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.