Jharkhand Crime: चतरा में प्रशासन ने बालू लदे चार ट्रैक्टरों को किया जब्त, महाने नदी से कर रहे थे बालू का अवैध उठाव
Jharkhand Crime चतरा में महाने नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर बिक्री के लिए ले जा रहे है चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। जब्ती के बाद ट्रैक्टर संचालक सड़क पर उतर गए हैं। ट्रैक्टर संचालकों द्वारा इस कार्रवाई पर विरोध जताया जा रहा है।