Move to Jagran APP

आदित्य को स्वर्ण, रामचंद्र सागा को रजत

रांची : रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड झारखंड के

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 01:44 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 01:44 AM (IST)
आदित्य को स्वर्ण, रामचंद्र सागा को रजत
आदित्य को स्वर्ण, रामचंद्र सागा को रजत

रांची : रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड झारखंड के आदित्य प्रकाश ने 110 मी, बाधा दौड़ में स्वर्ण व रामचंद्र सांगा ने 400 मीटर में रजत पदक जीता। धनबाद के आदित्य प्रकाश ने 14.08 सेकेंड का समय लेते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं 400 मी. में खेल विभाग के द्वारा संचालित डे बोर्डिंग एथलेटिक्स केंद्र होटवार, राची के रामचंद्र सागा ने 48.78 से. के साथ रजत पदक जीता ।

loksabha election banner

आदित्य प्रकाश व रामचन्द्र सागा का चयन : 15 से 17 मार्च तक हांगकांग में आयोजित एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए संभावित भारतीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर के लिए आदित्य प्रकाश व रामचंद्रसांगा का चयन किया गया है ।

झारखंड हैंडबॉल टीम घोषित : सीनियर नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए झारखंड हैंडबाल टीम की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु में 23 फरवरी से शुरू होगी।

टीम : सैय्यद अजहर हुसैन, राहुल कुमार गुप्ता, नदीम कुरैशी, अरुण मुखी, वसी उल हसन, सरफराज नवाज, अजीम खान, तौसिफ खान, गोविंद मुखी, गौतम कुमार, शाहबाज खान, मोहम्मद हकीम, शाहनवाज, अविनाश कुमार दुबे, सोहेल अख्तर, राजेंद्र।

झारखंड बॉडी बिल्डिंग टीम रवाना : इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड बॉडी बिल्डिंग टीम बुधवार को रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 22 व 23 फरवरी को केरल के कुन्नूर शहर में होगी। प्रतियोगिता में झारखंड के 12 प्रतिभागी भाग लेंगे।

रांची को हरा बोकारो बना चैंपियन : हैरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बोकारो गंस ने जीत लिया है। बुधवार को मेकॉन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बोकारो ने राची बुल्स को 24 रन से पराजित किया। बोकारो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 179 रन बनाए। बिलाल ने 51, प्रकाश ने 26 और किशन ने 20 रन की पारी खेली। राची बुल्स की ओर से मुदस्सर ने 24 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। मोहित, नवनीत और फरमान को दो-दो विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राची बुल्स की टीम 36.1 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। आर्दश ने 43 व सचिन ने 26 रन बनाए। बोकारो के बिलाल ने 32 रन देकर चार विकेट झटके। गौरव ने 18 रन देकर दो विकेट लिए। बिलाल मैन ऑफद मैच चुने गए। टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन बिलाल को और बेस्ट बॉलर नवनीत को चुना गया। जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर आरडीसीए सचिव मो वसीम, पंकज सिंह, केशव, विपिन सिंह, मो उजैर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.