लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो गांव में विगत 19 अक्टूबर को नाबालिग लड़की की हत्‍या मामले में मुख्‍य आरोपी राहुल साहू ने लोहरदगा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी राहुल ने लड़की की हत्‍या कर शव को सिंचाई कूप में फेंक दिया था। राहुल भौंरो गांव का निवासी है। आत्‍मसमर्पण करने के बाद राहुल साहू को भंडरा थाना पुलिस 36 घंटे के रिमांड पर लेकर भंडरा थाना में पूछताछ कर रही है।

भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी ने कहा कि भौंरो गांव निवासी राहुल साहू, उसके जीजा प्रमोद साहू व मां बालक देवी के विरुद्ध मृतक के स्वजनों ने भंडरा थाना में कांड संख्या 51/2021 धारा 341, 376, 302, 34 भादवि एवं 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज कराया था।

इसमें भंडरा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित राहुल साहू के जीजा प्रमोद साहू व उसकी प्रेमिका सुनीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें राहुल साहू पुलिस की गिरफ्त से फरार था। उसने लोहरदगा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। इधर भंडरा थाना पुलिस राहुल को 36 घंटे के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Edited By: Sujeet Kumar Suman