तोरपा- खूंटी, जासं। खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र के कूल्डा जंगल व कारो नदी मोड़ के पास सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क दुर्घटना में दो चालकों की मौत हो गई। कारो नदी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रेलरों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों चालकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस जोरदार टक्कर में एक ट्रेलर का खलासी गाड़ी में ही फंस गया था। जिसे काफी मसक्कत के बाद गाड़ी से निकाल कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।
हादसा ट्रेलर के अनियंत्रित होने की वजह से हुआ। टक्कर के बाद एक ट्रेलर में चालक व खलासी इस कदर फंसा था कि क्रेन मंगा कर खलासी हनीफ खान को घंटो मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इधर चालक पप्पू राम चौधरी स्टीरिंग में फंसा रहा। उसका कमर के नीचे पूरा शरीर क्षत विक्षत हो गया था। वहीं दूसरी तरफ दूसरा ट्रेलर की केबिन 10 मीटर दूर फेंका गया था। इसमें चालक जमाल खान भी साथ में फेंका गया था।
जानकरी अनुसार एक ट्रेलर एनएल 01जी 1309 ओडिशा के संबलपुर से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर माइल स्टोन के लेकर जा रहा था। इसका चालक जमाल खान बंगाल नियामतपुर के न्यू नबीनगर आसनसोल का रहने वाला था। वहीं दूसरे ट्रेलर में बोरिंग में डालने वाली मिट्टी लेकर आरजे 19जीएफ 2513 जोधपुर से राउरकेला जा रहा था। इसका चालक पप्पू राम चौधरी राजस्थान के बालेश्वर थाना क्षेत्र के अंगलोई का रहने वाला था। वहीं खलासी हनीफ खान राजस्थान के बाड़मेर रिजोली थाना क्षेत्र के कार्नीचर का रहने वाला है।
तीन सड़क दुर्घटनाओं से दहला तोरपा
तोरपा थाना क्षेत्र के कूल्डा की कारों नदी के पास सुबह दो ट्रेलरों के टकराने से दो चालकों की मौत हो गई। इस घटना के ठीक तीन घंटे बाद एक और ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराय। धनबाद से झारसुगुड़ा जा रहा एक ट्रेलर कूल्डा जंगल के पास एक पेड़ में जा टकराया। हादसा ठीक उससे 100 मीटर पहले हुआ, जहां सुबह दो ट्रेलर की टक्कर हुई थी। तीसरे ट्रेलर की टक्कर में चालक साजन अंसारी व उप चालक प्रेम महतो को हल्की चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया। चालक साजन ने बताया कि सड़क में दिया हुआ अलकतरा चिकना हो गया है, जिससे ब्रेक नहीं पकड़ रहा है। काफी ब्रेक लगाने के बावजूद वाहन नहीं संभल पा रहा है।