Move to Jagran APP

1.71 करोड़ के नए भवन में शिफ्ट हुआ आड्रे हाउस अग्निशमन कार्यालय

रांची : आड्रे हाउस स्थित नया अग्निशमन कार्यालय शुक्रवार को 1.71 करोड़ रुपये से निर्मित नए भवन में शिफ्ट हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 07:41 AM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 07:41 AM (IST)
1.71 करोड़ के नए भवन में शिफ्ट हुआ आड्रे हाउस अग्निशमन कार्यालय
1.71 करोड़ के नए भवन में शिफ्ट हुआ आड्रे हाउस अग्निशमन कार्यालय

राज्य ब्यूरो, रांची : आड्रे हाउस स्थित नया अग्निशमन कार्यालय शुक्रवार को 1.71 करोड़ रुपये से निर्मित नए भवन में शिफ्ट हो गया। अग्निशमन सह गृह रक्षा वाहिनी के डीजी विभूति भूषण प्रधान ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया। मौके पर उनके साथ डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, डीजी एसीबी नीरज सिन्हा, एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, प्रभारी राज्य अग्निशमन पदाधिकारी आरके ठाकुर आदि मौजूद थे। छह फायर टेंडर 24 घंटे रहेंगे तैनात

prime article banner

3012 वर्गफीट में तैयार नवनिर्मित भवन में दो फ्लोर है। यहा छह फायर टेंडर 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावा नए भवन में स्टेशन व सब स्टेशन अफसर के लिए कमरे, स्टोर रूम, कंट्रोल रूम, कर्मी के रहने के लिए बैरक और पदाधिकारियों का विश्राम गृह होगा। और अत्याधुनिक बनाया जा रहा अग्निशमन विभाग को

डीजी बीबी प्रधान ने कहा कि अग्निशमन विभाग को और अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। वर्तमान में विभाग के पास 42 मीटर उंचाई तक आग बुझाने की क्षमता वाला हाईड्रोलिक प्लेटफार्म उपलब्ध है। शीघ्र ही 55 मीटर तक आग बुझाने की क्षमता वाला हाइेड्रोलिक प्लेटफॉर्म आने वाला है। 42 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझाने की क्षमता वाले दो अन्य हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म खरीदने की भी स्वीकृति मिल चुकी है।

इसके अलावा आग बुझाने के लिए छह मोटरसाइकिलें भी खरीदी जा रही हैं। प्रत्येक मोटरसाइकिल पर 40 लीटर पानी की क्षमता होगी, जो संकरी गली में शीघ्र पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करेगा। उन्होंने बताया कि आड्रे हाउस के इर्द-गिर्द सीएम आवास, राजभवन समेत कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं। इस फायर स्टेशन से वीआइपी एरिया कवर किया जाता है। यहां विभाग का अपना भवन नहीं था। विभागीय स्तर पर आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में बाई राइज बिल्डिंग की संख्या बढ़ती जा रही है। पहली बार हाइड्रोलिक मशीन का इस्तेमाल गोपाल कॉम्पलेक्स में लगी आग को बुझाने के लिए किया गया था। अब इस मशीन की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग व बोकारो में भी हाइड्रोलिक अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। संकरी गलियों में अगलगी की घटना पर काबू पाने के लिए विभाग के पास 30 मोटरसाइकिल युक्त अग्निशमन वाहन उपलब्ध हैं। हालांकि अब तक इसकी जरूरत नहीं पड़ी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.