Move to Jagran APP

Ramgarh News : गिद्दी में रामगढ़ चैंबर के सदस्यों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Ramgarh News चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रामगढ़ के आहवान पर डाड़ी प्रखंड के चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील दुबे के नेतृत्व में रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(Ranchi Delhi Rajdhani Express) एवं रांची चोपन एक्सप्रेस(Ranchi Chopan Express) को बरकाकाना जंक्शन से पूर्ण रूप से बंद करने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 05:12 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 05:12 PM (IST)
Ramgarh News : गिद्दी में रामगढ़ चैंबर के सदस्यों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
Ramgarh News : गिद्दी में रामगढ़ चैंबर के सदस्यों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

गिद्दी (रामगढ़) संवाद सूत्र। Ramgarh News : चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(Chamber of Commerce and Industries) रामगढ़ के आहवान पर डाड़ी प्रखंड के चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील दुबे के नेतृत्व में रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(Ranchi Delhi Rajdhani Express) एवं रांची चोपन एक्सप्रेस(Ranchi Chopan Express) को बरकाकाना जंक्शन(Barkakana Junction) से पूर्ण रूप से बंद करने व विद्युत कटौती के विरोध में गिद्दी चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके डाड़ी चैंबर के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, व्यापारी, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक व स्थानीय लोगों ने अभियान में शामिल होकर मांगों के विरोध में हस्ताक्षर किया। इसके अलावे चैंबर द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रधानमंत्री व झारखंड मुख्यमंत्री के नाम के प्रपत्र में भी हस्ताक्षर कराया गया।

prime article banner

पीएम के नाम भेजे जाने वाले पत्र में कहा गया है कि रामगढ़ जिला में सिक्ख रेजीमेंट सेंटर, पंजाब रेजीमेंट सेंटर का प्रशिक्षण केंद्र, टाटा कंपनी, ङ्क्षजदल कंपनी, भारत सरकार की अनुशांगिक ईकाई सीसीएल, सेल, पीटीपीएस, एनटीपीसी के अलावे सैकड़ों संख्या में सिमेंट, छड़ के कल कारखाने अवस्थित है। इस कारण रामगढ़ जिला का बरकाकाना जंक्शन आचागमन के ²ष्टिकोण से अतिमहत्वपुर्ण है। इसके अलावे छात्र-छात्राओं, बिमार व्यक्ति बरकाकाना जंक्शन से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस से इलाहाबाद, कानपुर, दिल्ली का आवागमन करते हैं।

रामगढ़ जिला के अलावे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के लोगों द्वारा राजधानी एक्सप्रेस का का उपयोग बरकाकाना जंक्शन से करते आ रहे है। परंतु बरकाकाना जंक्शन से बंद करने अधिसूचना जारी करते हुए परिचालन रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन होते कर दिया गया है। साथ ही रांची चोपन एक्सप्रेस का परिचालन भी बरकाकाना जंक्शन से बंद कर दिया गया है। पीएम से राजधानी व चोपन एक्सप्रेस को बरकाकाना जंक्शन से परिचालन चालू कराने की मांग की है।

वहीं मुख्यमंत्री से रामगढ़ जिला विद्युत विभाग रामगढ़ को राजस्व देने वाला दुसरा जिला है। परंतु बीते दो तीन माह से रामगढ़ जिला में अप्रत्याशित रूप से बिजली की कटौती की जा रही है। बिजली कटौती से क्षेत्र में आम जनजीवन, औद्योगिक शैक्षणिक आदि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है।

हस्ताक्षर करने वालों में डाड़ी चैंबर कार्यकारिणी सदस्य सुनील दुबे, मुखिया प्रेमलता सिन्हा, चंद्रशेखर ङ्क्षसह, सुनील सिन्हा, वृजकिशोर पाठक, संजीव झा, लव कुमार, शिवनाथ प्रसाद, बसंत साव, शशि प्रसाद, दिलीप दत्ता, जयनाथ प्रसाद, विष्णु अग्रवाल, संत सिन्हा, दिलीप ङ्क्षसह, काजल दत्ता, हीरा गंझू, चंदन ङ्क्षसह, चित्रंजन, सुरेश सोनी, सन्नी, महेंद्र कुमार, दिलीप, सुमन, सोनाली दुबे आदि शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.