Move to Jagran APP

गूगल से पूछते हैं हर छोटी से छोटी बात, तो हो जाएं सावधान; जानिए मनोचिकित्सकों ने क्या बताया

Ask to Google Google Answer Top Trending on Google Jharkhand News आजकल लोग हर छोटी-बड़ी बात गूगल से पूछने लगे हैं। यदि आपकी भी यह आदत है तो सावधान हो जाएं। यह आदते आपको मानसिक रूप से कमजोर बना रही है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sat, 31 Jul 2021 10:37 AM (IST)Updated: Tue, 24 Aug 2021 12:11 PM (IST)
गूगल से पूछते हैं हर छोटी से छोटी बात, तो हो जाएं सावधान; जानिए मनोचिकित्सकों ने क्या बताया
Ask to Google, Google Answer, Trending on Google, Jharkhand News आजकल लोग हर छोटी-बड़ी बात गूगल से पूछने लगे हैं।

रांची, जासं। गूगल ने हमारी जिंदगी को बड़ा आसान बना दिया है। कई बड़े मसलों का हल गूगल पर आसानी से मिल जाता है। कहीं पहुंचने का रास्ता हो या किसी पर्व त्योहार की जानकारी। खाने से लेकर गाने के लिरिक्स तक गूगल पर मौजूद हैं। हाल यह है कि अब लोग गूगल से ही पूछते हैं कि आज कौन सा दिन है, क्या तारीख है। कई ऐसे छोटी बातें, जो हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी हुई हैं। हर बात की खबर गूगल से मिल जाती है।

loksabha election banner

मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल पर ऐसी निर्भरता आपके दिमाग पर गहरा असर डालती है। इससे आपकी याद रखने की स्‍मरण शक्ति धीरे-धीरे कम होती जाती है। केंद्रीय मनचिकित्सा संस्थान (सीआइपी) के निदेशक डाॅ. बासुदेव दास बताते हैं कि पहले हम अपने तीज त्योहार या किसी का जन्मदिन वैसे ही याद रखते थे। मगर अब फेसबुक या गूगल कैलेंडर की मदद से याद रखना पड़ता था। पहले हम पूरा का पूरा फोन नंबर याद रखते थे। अब कई लोगों को अपना फोन नबंर भी याद नहीं रहता।

इसका कारण यह है कि हमने तकनीक पर अपनी निर्भरता को बढ़ा दिया है। किसी भी तकनीक का इस्तेमाल अच्छा है। मगर उसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हमें कमजोर बना देता है। डाॅ. बासुदेव दास बताते हैं कि गूगल और इंटरनेट पर लोगों की निर्भरता इतनी बढ़ गई है कि अब यह मनोविकार का रूप ले रही है। इंटरनेट का पैक खत्म होते ही लोग बेचैन हो जाते हैं। कई लोग तो प्री रिचार्ज करके रखते हैं, ताकि उन्हें परेशानी न हो। इन आदतों का हमारी भावी पीढ़ी भी शिकार हो रही है। इस पर कई रिसर्च किए जा रहे हैं। हम गूगल के इस्‍तेमाल के साथ ही इंटरनेट के ज्‍यादा इस्तेमाल के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये शब्द

गूगल पर कोरोना वैक्सीन, कोरोना के लक्षण, कोरोना से कैसे बचें, कोरोना से बचने के उपाय, लॉकडाउन, पीएम किसान योजना, उत्तर प्रदेश चुनाव, पार्न फिल्‍म, फिल्मों के डाउनलोड करने के लिंक, फिल्मी गाने, रिजल्ट, परीक्षा, नरेंद्र मोदी आदि ज्‍यादा सर्च किए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.