Move to Jagran APP

सरकार गिराने की साजिश पर बाबूलाल मरांडी बोले, एसआइटी गठित कर पूरे मामले की जांच हो

Conspiracy to Topple Hemant Soren Government Jharkhand Politics Babulal Marandi बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि सरकार ने इस मामले की एसआइटी जांच नहीं कराई तो भाजपा चुप नहीं रहेगी। आखिर इस राज्य की जनता की हिफाजत की जिम्मेदारी हमारी भी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sun, 25 Jul 2021 04:32 PM (IST)Updated: Sun, 25 Jul 2021 08:09 PM (IST)
सरकार गिराने की साजिश पर बाबूलाल मरांडी बोले, एसआइटी गठित कर पूरे मामले की जांच हो
रांची में प्रेस कांफ्रेंस में बोलते बाबूलाल मरांडी।

रांची, राज्य ब्यूरो। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े प्रकरण पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए राज्य सरकार से जांच कराने की मांग की है। रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में एसआइटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जाए।

prime article banner

यह भी कहा कि यदि सरकार ने इस मामले की एसआइटी जांच नहीं कराई तो भाजपा चुप नहीं रहेगी। आखिर इस राज्य की जनता की हिफाजत की जिम्मेदारी हमारी भी है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में पैसा कमाने का धंधा चल रहा है। पिछले दिनों भी 22 स्थानों पर छापे मारे गए थे, 22 रुपये भी बरामद नहीं हुए। उस समय भी मैंने कहा था कि सरकार पैसा कमाने का नया क्षेत्र ढूंढ रही है।

पुलिस को दी हिदायत, झामुमो का टूल न बनें

बाबूलाल मरांडी ने राज्य पुलिस को झामुमो का टूल न बनने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में सरकार बदलती रहती है। चेताते हुए कहा कि उस समय ऐसे पदाधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा, भले ही वे रिटायर हो जाएं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए बेहतर यही होगा कि पुलिस झामुमो का टूल न बने और कानून की हिफाजत करे। यह भी कहा कि यदि ऐसी ही अराजक स्थिति रही तो आने वाले समय में पुलिस किसी को भी गिरफ्तार कर लेगी, किसी के घर में भी घुस जाएगी। भाजपा पुलिस के इस तरह के आचरण का विरोधी करती है।

जिसे बोकारो से पकड़ा, उसकी गिरफ्तारी रांची से दिखाई

बाबूलाल ने पूरे प्रकरण से जुड़े संदेहास्पद बिंदुओं को मीडिया से साझा किया। कहा, आश्चर्य तो इस बात का है कि 22 की रात निवारण महतो को पुलिस ने बोकारो में उनके घर से उठाया और उसकी गिरफ्तारी रांची के एक होटल से दिखाई गई। निवारण महतो के परिजनों ने मुझसे मिलकर पूरी बात बताई है। परिजनों ने भी मुझे बताया कि थाने में पहले से अमित भी मौजूद थे। वह बोकारो प्लांट में ठेका मजदूर है।

सच सामने लाएं मुख्‍यमंत्री

इससे पूर्व शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा 'मुख्यमंत्री जी, बेहद सनसनीखेज बनाकर परोसे गए इस मामले के पीछे का माजरा क्या है। इतने गंभीर मुद्दे में क्या सच और क्या झूठ है, इसपर आपका बयान अपेक्षित है।' उन्होंने इस मुद्दे पर एसआइटी का गठन कर जांच कराने की भी बात कही। साथ में यह भी लिखा कि फर्जी कहानी गढ़ने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को दंडित करिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.