Move to Jagran APP

झारखंड के लातेहार, रामगढ़ व कोडरमा जिले में इन केंद्रों पर दी जा रही कोरोना वैक्सीन, ये रही पूरी जानकारी

झारखंड के रामगढ़ लातेहार व कोडरमा जिलों में आज कई केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। लातेहार में जहां 30 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा। वहीं रामगढ़ व कोडरमा में क्रमश 25 व 36 केंद्रों पर लोग कोरोना की वैक्सीन ले सकते हैं।

By Vikram GiriEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 12:01 PM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 12:01 PM (IST)
झारखंड के लातेहार, रामगढ़ व कोडरमा जिले में इन केंद्रों पर दी जा रही कोरोना वैक्सीन, ये रही पूरी जानकारी
झारखंड के लातेहार, रामगढ़ व कोडरमा जिले में इन केंद्रों पर दी जा रही कोरोना वैक्सीन। जागरण

रांची, जेएनएन । झारखंड के रामगढ़, लातेहार व कोडरमा जिलों में आज कई केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। लातेहार में जहां 30 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा। वहीं, रामगढ़ व कोडरमा में क्रमश 25 व  36 केंद्रों पर लोग कोरोना की वैक्सीन ले सकते हैं। इसमें 45 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोग अपना पंजीकरण कराकर टीका ले सकेंगे। इसके लिए आधार कार्ड साथ में ले जाना जरूरी है।

loksabha election banner

लातेहार में इन केंद्रों पर दिया जाएगा टीका

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालूमाथ

2. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेरहंज

3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,  बारीखाप बालूमाथ

4. उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेमपुर बालूमाथ

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरवाडीह

6. उप स्वास्थ्य केन्द्र, सरईडीह

7. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, छिपादोहर

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चंदवा

9. बारी, चंदवा

10.  रूद, चंदवा,

11.दामोदर पावर प्लांट चंदवा

12. प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावागढ़

13. प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरुप

14. उपस्वास्थ्य केन्द्र, पोचरा

15. भारत माता भवन लातेहार

16.  उपस्वास्थ्य केंद्र मटलोंग

17.  पंचायत भवन बड़काडीह, मनिका

18.  प्लस हाई स्कूल, मनिका

19.  उपस्वास्थ्य केंद्र, बरवैया

20. पंचायत भवन कोपे, मनिका

21. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़

22. उपस्वास्थ्य केंद्र चटकपुर, महुआडांड़

23. उपस्वास्थ्य केंद्र हामी, महुआडांड़

24.  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदोनी, महुआडांड़

25.  पंचायत भवन सेमरबुहनी, महुआडांड़

26. पंचायत भवन अक्सी, महुआडांड़

27.  पंचायत भवन गरबुहनी

28. कार्रवाई पंचायत गारू

29. मायापुर पंचायत, गारू

30. कबरी पंचायत,गारू

कोडरमा में इन 36 केंद्रों में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

जिन केंद्रों में वैक्सिंग दी जाएगी उनमें जयनगर प्रखंड के तेतरोन, रूपायदिह, करौंजिया, तिलोकरी व पिपचो, कोडरमा प्रखंड के इंदरवा,  पांडेडीह, कोलगरमा, खरकोटा, बगड़ो, चंदवारा प्रखंड के भोंडो, आरागारो, डोमचांच के बगरीडीह, ढाब, बंगाखलार, मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो उत्तरी, पपलो, सिमरिया, फुलवरिया, पूर्णाडीह, बच्चेडीह, सतगांवा प्रखंड के कटैया, मीरगंज, माधवपुर, शिवपुर के पंचायत भवन शामिल है। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुमरीतिलैया, कोडरमा सदर अस्पताल यूपीएचसी गुमो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो, व सतगावां में वैक्सिन दिए जाएंगे।

रामगढ़ में इन 25 केंद्रों में लगेगा टीका

- रामगढ़ प्रखंड में सदर अस्पताल रामगढ़ , सी.सी.एल.नईसराय रामगढ़ , ( ब्रिगेडियर पुरी पार्क , कोवाक्सिन ) फुटबॉल ग्राउंड, रामगढ़ , ( गुरूनानक स्कूल रामगढ़ ,  एनपीएस. बुढाखोखरा।

- माण्डू प्रखण्ड में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डू , एच.एस.सी कुज्जू , टी.सी.एच. घाटो , रेफरल अस्पताल , पंचायत भवन लईयो , नोर्थ , एम.एस. स्वैता , संथाल क्लब बालीगढ़ा।

- गोला प्रखण्ड में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला, सुतरी, रकुआ, बंदा, नावाडीह।

- पतरातू प्रखण्ड में  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतरातू , पी.वी.यू.एन.एल. जिंदल पतरातू , एकेसी. भुकुंडा, पी.बी. पटेल नगर , पी.बी . बुध बाजार दो तल्ला , पी.बी. सयाल उतरी।

- दुलमी प्रखण्ड में  एचएससी बुध बाजार सीरू नियर पंचायत भवन , एचएससी जमीरा , एचएससी कुल्ही , एचएससी दुलमी , एचएचसी सोसो।

- चितरपुर प्रखण्ड में  अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरपुर , पंचायत भवन सुकरीगढ़ , एमएस बोरोबींग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.