Move to Jagran APP

Jharkhand Lockdown? झारखंड में लॉकडाउन? CM हेमंत ने की सर्वदलीय बैठक... आज फैसले का एलान

Jharkhand Lockdown AGAIN 2021 सीएम हेमंत सोरेन के साथ सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन के मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अलग-अलग राय दिए। कुछ दलों ने साप्ताहिक लॉकडाउन तो कुछ ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। वाम दलों ने कहा कि लॉकडाउन लगाना समस्या का समाधान नहीं है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 06:10 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 12:22 AM (IST)
Jharkhand Lockdown? झारखंड में लॉकडाउन? CM हेमंत ने की सर्वदलीय बैठक... आज फैसले का एलान
Jharkhand Lockdown AGAIN 2021: झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन आज लॉकडाउन पर बड़ा एलान करेंगे।

रांची, जेएनएन। Jharkhand Lockdown AGAIN 2021 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले को लेकर आज सर्वदलीय बैठक की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों  के साथ कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया। इस दौरान कोरोना की रोकथाम और बचाव  के सिलसिले में राजनीतिक दलों के द्वारा कई अहम सुझाव दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में  विचार- विमर्श के दौरान जो अहम सुझाव आए हैं, वे काफी महत्वपूर्ण हैं। इससे सरकार को कोरोना से निपटने को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरे लहर को रोकने और संक्रमितों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले, इसपर वे लगातार नजर बनाए हुए हैं। लॉकडाउन के मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अलग-अलग राय दिए। जहां वाम दलों ने कहा कि लॉकडाउन लगाना समस्या का समाधान नहीं है, वहीं कुछ दलों ने साप्ताहिक लॉकडाउन तो कुछ ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। वहीं, कोरोना को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर सभी  दलों की सहमति थी।

टेस्ट, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को लेकर सरकार तेजी से कर रही काम

मुख्यमंत्री ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के वर्तमान हालात से हम  सभी वाकिफ हैं। इसकी भयावहता जगजाहिर है। हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मृतकों की संख्या भी काफी बढ़ रही है। ऐसे में सरकार टेस्ट, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की दिशा में तेजी के साथ काम कर रही है। जांच में तेजी लाने के लिए कोवास मशीनें खरीदी जा रही है, जो 10 से 15 दिनों में स्थापित हो जाएगा, वहीं छह नए आरटीपीसीआर लैब भी स्थापित किए जा रहे हैं। हर जिले मे  पचास ऑक्सीजन युक्त बेड और प्रमंडल में एक सौ अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा हर आंगनबाड़ी केंद्र में मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस  तरह सीमित संसाधनों के जरिए कोरोना के पहले लहर को रोकने मे सफलता पाई थी, अब दूसरी लहर को भी रोकने के लिए सभी  समुचित कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री आवास में  वर्चुअल माध्यम से आयोजित सर्वदलीय बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार- विमर्श करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।

दवाईयों की किल्लत रोकने के लिए सभी समुचित कदम उठाए जा रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इलाज के लिए कुछ जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायत लगातार मिल रही है। ऐसे में सरकार ने ऐसी दवाओं को सीधे इसके उत्पादक कंपनियों से खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में लगातार तेजी लाई जा रही है, जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप मिल रही है, लोगों को लगाया जा रहा है। उन्होंने कुछ राजनीतिकि दलों द्वारा वैक्सीन लेने के लिए उम्र सीमा कम करने के मसले पर कहा कि यह केंद्र सरकार का मामला है और इस संबंध में केंद्र से आग्रह किया जाएगा।

सभी के सहयोग से कोरोना को नियंत्रित करेंगे

मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक में  सुझाव देने के लिए सभी राजनीतिक दलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से एक बार फिर कोरोना के संक्रमण को हम रोकने में कामयाब होंगे। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं, विभिन्न राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस संकट की घड़ी में वे पूरी तरह सरकार के साथ खड़े हैं। सरकार का जो भी निर्णय़ होगा, उसमें सहयोग करेंगे। इसमें किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होगी। हम एकजुट होकर लड़ेंगे और कोरोना महामारी से जीतेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, एनसीपी केकमलेश कुमार सिंह, भाकपा माले के श्री जनार्दन प्रसाद, मासस के हलधर महतो,  सीपीआई के महेंद्र पाठक और सीपीआईएम के गोपी कांत बक्शी ने इस ऑल पार्टी मीटिंग में अहम सुझाव दिए। वहीं मुख्य सचिव  सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सचिव विनय कुमार चौबे और एनआरएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर  शुक्ला मौजूद थे

सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों ने ने दिए कई अहम सुझाव

  • सभी जिलों में हेल्पलाइन नंबर शुरू हो, कोरोना संक्रमितों को होगी काफी सहूलियत
  • ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए राज्य के बड़े उद्योगपतियों से इसका उत्पादन कराने का सरकार निर्देश दे
  • कोरोना के इलाज के लिए डब्ल्यूएचओ औऱ केंद्र सरकार ने जिन दवाओं के इस्तेमाल की इजाजत दी है, उसकी उपलब्धता सुनिश्चित हो
  •  जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकी जाए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह दवाई ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन इसकी किल्लत औऱ कालाबाजी की लगातार बात सामने आ रही है. ऐसे में किस अस्पताल को और किन मरीजों को यह दवा उपलब्ध कराई जा रही है, उसकी मॉनिटरिंग की व्य्वस्था पुख्ता की जाए
  • अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाए
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों की निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए
  • टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए इसे पंचायत स्तर पर शुरू किया जाए और इसमें राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोहग लिया जाए
  • सैंपलों की टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए
  • विधायक निधि की राशि का इस्तेमाल कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं में करने की इजाजत दी जाए
  • जो सैंपल लिए जाते हैं, उसकी रिपोर्ट आने मे  काफी विलंब होता है. ऐसे में सैंपलों की जांच रिपोर्ट तय समय में लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
  • रांची में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके अलावा बेहतर इलाज को लेकर अन्य जिलों से भी कोरोना संक्रमित रांची आ रहे हैं. ऐसे में रांची के अस्पतालों में मरीजों का दबाव काफी बढ़ गया है. मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है. ऐसे में  रांची के आसपास के जिलों में स्थित अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जाए, ताकि वहां के मरीज वहीं अपना इलाज करा सकें
  • टीकाकऱण के लिए न्यूनतम पैंतालीस साल की जो उम्र सीमा निर्धारित है, उसमें ढ़ील दी जाए. खासकर वैसे इलाके,जहां सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. वहां सभी को वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र् सरकार से राज्य सरकार बात करे
  • सेना और पारा मिलिट्री फोर्सेज के अस्पतालों का भी इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हो, इस दिशा में सरकार पहल करे
  • राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का भी मरीजों के इळाज में सहयोग लिया जाए, इससे चिकित्सकों और नर्सों की हो रही कमी दूर हो सकेगी
  • दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की पुख्ता व्यवस्था हो तथा संक्रमित पाए जाने पर उन्हें क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था फिर से शुरू की जाए
  • जिन इलाकों से सबसे ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं, उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर वहां आवाजाही पर रोक लगाई जाए
  • निजी अस्पतालों की निगरानी  की व्यवस्था हो. इसके लिए हर हॉस्पिटल के लिए संभव हो तो नोडल पदाधिकारी बनाए जाएं. इससे इन अस्पतालों में जहां आनेवाले मरीजों की संख्या और बेड मिलने का इंतजार करने वाले मरीजों का आंकड़ा मिल सकेगा, वहीं सरकार और मरीजों के बीच भी कम्यूनिकेशन स्थापित होगा और निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक भी लग सकेगी
  • कोरोना की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर कमिटी का गठन किया जाए. यह कमिटी कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए सहयोग करेगी  और अस्पतालों की भी निगरानी कर सकेंगे. इसमें राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को वोलेंटियर्स के रूप में सहयोग कर सकते हैं
  • कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए पंचायतों और विद्यालयों को क्वारेंटीन सेंटर बनाए रखने की व्यवस्था फिर से शुरू की जाए
  • राज्य में इंडोर  स्टेडियम को कोविड सेंटर के रूप में स्थापित किया जाए
  • पर्व त्योहारों को देखते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों के  आयोजन पर रोक संबंधी निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए
  • कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के उद्योगपतियों और कारोबारियों का सहयोग सरकार ले

सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जाना कोरोना संक्रमण का ताजा हाल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मेडिकल किट में सभी आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीमीटर एवं मास्क इत्यादि सभी उपयोगी सामान उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए राज्य के वैसे प्रशिक्षित युवक- युवतियों जिन्होंने पैरा मेडिकल कोर्स किया हो उन्हें संविदा के आधार पर नियुक्त करें। उक्त निर्देश मुख्यमंत्री ने आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई उच्चस्तरीय बैठक में पदाधिकारियों को दीं।

ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने को लेकर कार्य योजना बनाएं

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जिलों में स्थापित डेडीकेटेड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर इत्यादि में मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने हेतु कार्य योजना बनाकर मानव बल की नियुक्ति करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने की दिशा में हर संभव प्रयासरत रहें। अस्पतालों में आईसीयू बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त रखें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र तथा एयर सिपरेशन यूनिट की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेडमेसिविर की उपलब्धता का लगातार प्रयास करते रहें।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। बढ़ते हुए मरीजों पर पूरी नजर रखी जाए और जिन  क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मामले आ रहे हैं वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित मरीजों को समस्या उत्पन्न न हो इस निमित्त पूरी तैयारी रखें। बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने मुख्यमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की अद्यतन स्थिति एवं इलाज की व्यवस्था से संबंधित तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, स्वास्थ्य सचिव श्री केके सोन, आपदा प्रबंधन सचिव श्री अमिताभ कौशल, नगर विकास सचिव श्री विनय चौबे, एनआरएचएम के अभियान निदेशक श्री रविशंकर शुक्ल  उपस्थित थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.