Move to Jagran APP

Viral Audio Clip: थानेदार का ऑडियो वायरल, भैरव सिंह को गोली मार देंगे... उसकी लाश मिलेगी लाश...

Ranchi Police Audio Viral रांची के किशोरगंज में झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला रोकने और उपद्रव के बाद की बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने का दावा किया जा रहा है। वायरल ऑडियो कथित तौर पर एक थानेदार का बताया जा रहा है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 08 Jan 2021 07:52 AM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 07:01 AM (IST)
Viral Audio Clip: थानेदार का ऑडियो वायरल, भैरव सिंह को गोली मार देंगे... उसकी लाश मिलेगी लाश...
Ranchi Police Audio Viral इस आॉडियो में भैरव सिंह को जान से मारने की बात कही जा रही है।

रांची, जासं। Viral Audio Clip, Ranchi Police Audio Viral महिला सिपाही से अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद उपजा विवाद थमा भी नहीं कि एक दूसरा आडियो क्लिप वायरल हो गया है। रांची पुलिस के लिए यह सिरदर्द साबित हो रहा है। दो लोगों की बातचीत के इस आॉडियो में किसी भैरव नाम के व्यक्ति को जान से मारने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि धमकी देने वाले व्यक्ति थानेदार हैं और वह पिछले दिनों किशोरगंज में सीएम काफिले को रोकने तथा उपद्रव करने के मामले में आरोपित बनाए गए भैरव सिंह के रिश्तेदार से बात करते हुए भैरव को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि वायरल ऑडियो में दोनों ओर की आवाज किस-किस की है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। दैनिक जागरण इस ऑडियो क्लिप के प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

loksabha election banner

ऑडियो में बातचीत की शुरुआत होते ही फोन करने वाला व्यक्ति दूसरी तरफ फोन उठाने वाले व्यक्ति को कहता है - जश्न मना रहे हो न। फिर मौका नहीं मिलेगा। भैरव सिंह को कह देना, बड़का हिंदूवादी बनता है। गोली मार के कहीं लुढ़का देंगे। अब तक 50 से ज्यादा लोगों को मारे हैं हम। लाश मिलेगी, भैरव सिंह की लाश...। कह देना उसको हमको पहचानता नहीं है। दबंगई करेगा। दबंगई की भी एक सीमा है।

धमकी देने वाला व्यक्ति दूसरी ओर के व्यक्ति को शक्ति सिंह कह कर संबोधित कर रहा है। भैरव सिंह के बारे में जान से मारने की धमकी सुनकर शक्ति सिंह (कथित रूप से ) अनाप-शनाप नहीं बोलने की बात कहता है। बोलता है, भैया हम आपको बड़ा भाई मानते हैं और आप हमें ऐसा कहिएगा। वहीं, थानेदार लगातार भैरव सिंह को मार देने की धमकी दे रहे हैं।

शिकायत मिली तो होगी जांच

वायरल आडियो क्लिप के बारे में पूछने पर सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। किसी के द्वारा शिकायत नहीं की गई है। अगर कोई शिकायत करता है तो आडियो क्लिप की जांच की जाएगी। बिना जांच किए कहना मुश्किल है कि बातचीत में कौन-कौन हैं।

बाबूलाल मरांडी को सौंपा ज्ञापन

भैरव सिंह को गोली मारने की धमकी से संबंधित कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रांची की मेयर आशा लकड़ा को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वाले का नाम शक्ति सिंह हैं जो भैरव के परिवार के सदस्य हैं। शक्ति सिंह का कहना है कि सुखदेवनगर थानेदार ने उसे फोन कर भैरव को गोली मार देने की धमकी दी। पुलिस भैरव का एनकाउंटर कर सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.