Move to Jagran APP

Jharkhand Government School Holiday: हाई स्‍कूल व प्लस टू स्कूलों में इतने ही दिन मिलेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर

Jharkhand Government School Holiday List 2021 राज्‍य में सरकारी स्‍कूलों में 18 दिनों का ग्रीष्मावकाश अवकाश मिलेगा। पांच दिनों का शीतकालीन अवकाश भी मिलेगा। पिछले साल स्‍कूलों में शीत‍कालीन अवकाश नहीं दिया गया था। इसमें रविवार को पड़ने वाले पर्व-त्‍योहार शामिल नहीं हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jan 2021 12:13 PM (IST)
Jharkhand Government School Holiday: हाई स्‍कूल व प्लस टू स्कूलों में इतने ही दिन मिलेगी छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर
विभाग ने छुट्टी को लेकर आज कैलेंडर जारी किया है।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने हाई व प्लस टू स्कूलों में इस साल होनेवाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, इस साल इन श्रेणी के स्कूलों में कुल 60 दिनों की छुटि्टयां मिलेंगी। रविवार को पड़नेवाले पर्व-त्योहार इसमें शामिल नहीं हैं। वहीं, मुस्लिम त्योहारों के लिए घोषित छुट्टियों में चांद की दृष्टिगोचरता के अनुसार बदलाव हो सकेगा। इन स्कूलों में घोषित छुटि्टयों में 18 दिनों का ग्रीष्मावकाश व पांच दिनों का शीतकालीन अवकाश भी शामिल है। बता दें कि पिछले साल इन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश नहीं दिया गया।

loksabha election banner

इन तिथियों को स्कूलों में रहेगा अवकाश

सोहराय : 13 जनवरी

मकर संक्रांति : 14 जनवरी

सुभाष चंद्र बोस जयंती : 23 जनवरी

गणतंत्र दिवस : 26 जनवरी

वसंत पंचमी : 16 फरवरी

संत रविदास जयंती : 27 फरवरी

महाशिवरात्रि : 11 मार्च

होली : 29 मार्च

गुड फ्राइडे : 2 अप्रैल

अंबेदकर जयंती : 14 अप्रैल

सरहुल : 15 अप्रैल

रामनवमी : 21 अप्रैल

मजदूर दिवस : 1 मई

ईद उल फितर : 14 मई

ग्रीष्मावकाश : 17 मई से 5 जून

हूल दिवस : 30 जून

रथ यात्रा : 12 जुलाई

ईद उल जुहा/बकरीद : 21 जुलाई

विश्व आदिवासी दिवस : 9 अगस्त

मुहर्रम : 19 अगस्त

जन्माष्टमी : 30 अगस्त

गणेश चतुर्थी : 10 सितंबर

करमा पूजा, विश्वकर्मा पूजा : 17 सितंबर

गांधी जयंती : 2 अक्टूबर

शारदीय नवरात्र : 7 अक्टूबर

दुर्गा पूजा : 12 से 15 अक्टूबर

मिलाद उन नबी/पैगंबर मोहम्मद जन्म दिवस : 19 अक्टूबर

दीपावली : 4 नवंबर

गोवर्द्धन पूजा : 05 नवंबर

चित्रगुप्त पूजा/भाई दूज : 6 नवंबर

छठ पूजा : 10-11 नवंबर

भगवान बिरसा मुंडा जयंती, राज्य स्थापना दिवस : 15 नवंबर

गुरुनानक जयंती : 19 नवंबर

क्रिसमस : 25 दिसंबर

शीतकालीन अवकाश : 26-31 दिसंबर ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.