Move to Jagran APP

एक महीने में रांची में 8335 का बिजली कनेक्शन काटा, साढ़े 11 करोड़ जुर्माना वसूला

बिजली विभाग ने 1461 लोगों के काटे कनेक्शन दो करोड़ 42 लाख रुपये था बकाया। सुबह 10 बजे स

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 08:51 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 08:51 AM (IST)
एक महीने में रांची में 8335 का बिजली कनेक्शन काटा, साढ़े 11 करोड़ जुर्माना वसूला
एक महीने में रांची में 8335 का बिजली कनेक्शन काटा, साढ़े 11 करोड़ जुर्माना वसूला

बिजली विभाग ने 1461 लोगों के काटे कनेक्शन, दो करोड़ 42 लाख रुपये था बकाया सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक काटे गए बकायेदारों के कनेक्शन जागरण संवाददाता, रांची: बिजली विभाग का बकायेदारों से वसूली का अभियान जारी है। विभाग ने सोमवार को अभियान चलाकर 1461 कनेक्शन काटे। इन बकायेदारों पर दो करोड़ 42 लाख 53 हजार रुपये बकाया है। विभाग का अभियान सितंबर से चल रहा है। बीच में पर्व के चलते कई बार अभियान को रोका गया था। इधर छठ के बाद से अभियान को फिर शुरू कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम सुबह दस बजे कनेक्शन काटने के अभियान में जुट गई थी।

loksabha election banner

नवंबर में बकायेदारों के कटे कुल 8335 कनेक्शन : बिजली विभाग ने नवंबर महीने में कुल 8335 बकायेदारों के कनेक्शन काटे हैं। इन बकायेदारों पर 11 करोड़ 85 लाख 73 हजार रुपये का बकाया थे।

-------------

नवंबर माह इतने कनेक्शन काटे

6 234

7 260

9 322

10 450

11 467

23 651

24 748

25 384

26 967

27 1149

28 1242

30 1461

नवंबर में कुल जुर्माना : 11 करोड़ 50 लाख 73 हजार

----

बुकरू में छापेमारी कर 15 लोगों पर दर्ज की एफआइआर

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इलाके के बुकरू में 66 जगहों पर बिजली चोरी के लिए छापामारी की। इनमें से 15 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इन लोगों पर थाने में एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही इन पर एक लाख 65 हजार 850 रुपये का जुर्माना किया गया है।

---------

सोमवार को हुई छापेमारी

क्षेत्र कनेक्शन कटे बकाया (रुपये में)

डोरंडा 122 11, 86, 000

कोकर 146 20,19,000

न्यू कैपिटल 144 16,54000

रांची सेंट्रल 127 20,76000

रांची ईस्ट 326 87,27000

रांची वेस्ट 184 29,77000

खूंटी 55 50,29,000

गुमला 92 10,18000

लोहरदगा 107 21,59,0000

सिमडेगा 158 19,08,000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.