Move to Jagran APP

संक्रमण ने बढ़ाई परेशानी, 24 घटे में सात मरीजों की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से पहली बार सात मौतें हुई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 01:09 AM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 01:09 AM (IST)
संक्रमण ने बढ़ाई परेशानी, 24 घटे में सात मरीजों की मौत
संक्रमण ने बढ़ाई परेशानी, 24 घटे में सात मरीजों की मौत

राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य में हाल के दिनों में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय है। पूर्व के मुकाबले अब मौतें ज्यादा हो रही हैं, साथ ही संक्रमितों में अब बीमारी के लक्षण ज्यादा दिखने लगे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से पहली बार सात मौतें हुई। पूर्व में किसी भी दिन एक दिन में दो से अधिक मौतें नहीं हुई थीं। हालांकि जिन लोगों की मौत हुई वह किसी न किसी अन्य बीमारी से भी जूझ रहे थे। राज्य में अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 31 हो गया है। बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो शहरी इलाकों में लॉकडाउन सख्त हो सकता है। राहत की बात करें तो रविवार को भी 45 मरीज स्वस्थ भी हुए, राज्य में कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 2308 हो गई है। झारखंड में लगातार पाच दिनों से 100 से अधिक मरीज मिल रहे थे, रविवार को 87 नए केस सामने आए।

loksabha election banner

रविवार को मिले संक्रमितों में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के अलावा, कई चिकिसक, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मी भी शामिल है। राची में कुल 15 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें मोराहाबदी तथा बरियातू के चार-चार तथा कडरू, अरगोड़ा, चुटिया, हेहल, डोरंडा, सिरका टोली के एक-एक मरीज शामिल हैं।

रविवार को रिम्स में भर्ती तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक हजारीबाग, एक धनबाद तथा एक बिहार के गया का है। एक अन्य मरीज कोडरमा का है जिसे रविवार को ही राज अस्पताल में भर्ती किया गया था। किडनी बीमारी से ग्रसित इस मरीज को रिम्स रेफर किया गया था जहा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं, जमशेदपुर में भी एक मरीज की मौत हो गई। धनबाद के जिस मरीज की मौत हुई उसकी मा की भी मौत चार जुलाई को बोकारो के चास स्थित नीलम नसग होम में हो गई थी। उसके बाद शनिवार को उसके दो भाइयों की भी धनबाद में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई थी। कोरोना संक्रमित तीसरे भाई को इलाज के लिए रिम्स राची रेफर किया गया था, जिसकी भी रविवार को मौत हो गई। इसी तरह, जमशेदपुर में भी कैंसर पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। 55 वर्षीय यह मरीज बाहर से इलाज कराकर दस दिन पहले ही टीएमएच में दाखिल हुआ था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा था। इधर, हजारीबाग के कटकमसाडी प्रखंड के रोमी पंचायत के एक व्यक्ति की मौत रिम्स कोविड अस्पताल में हो गई। वह अपनी अन्य बीमारी का इलाज कराने रिम्स आया था। जाच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। बता दें कि राज्य में एक दिन पूर्व भी कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई थी। हालाकि इनमें सभी अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। इससे पहले शनिवार को गोड्डा और धनबाद के एक-एक मरीज की मौत हुई थी। तीन माह में हुई थी 15 संक्रमित की मौत, इस माह 12 दिनों में ही इतने :

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की होनेवाली मौत इस माह काफी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि 31 मार्च को पहले मरीज मिलने के बाद पहले तीन माह में महज 15 संक्रमित की मौत हुई थी। इस माह 12 दिनों में ही इतने मरीजों की मौत हो गई। इससे सबकी चिंता बढ़ गई है। दूसरी तरफ, राज्य में प्रतिदिन स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या भी घट गई है। पिछले माह के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन नए संक्रमित से अधिक स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या रहती थी। अब स्वस्थ होने से अधिक नए मरीज मिले रहे हैं।

----------------

कब मिले थे कितने मरीज

7 जुलाई - 179

8 जुलाई - 136

9 जुलाई - 170

10 जुलाई - 156

11 जुलाई - 162

12 जुलाई - 87

----------

इनसेट

यहा मिले नए संक्रमित

धनबाद : 05

राची : 15

गिरिडीह : 01

हजारीबाग : 09

पूर्वी सिंहभूम : 05

गढ़वा : 02

पलामू : 05

साहिबगंज : 01

चतरा : 18

रामगढ़ : 03

लातेहार : 06

देवघर : 03

कोडरमा : 14

-------------

यहा स्वस्थ हुए मरीज

बोकारो : 01

पूर्वी सिंहभूम : 02

देवघर : 02

कोडरमा : 07

लोहरदगा : 09

पलामू : 11

राची : 11

साहिबगंज : 02

-----------------

जिलावार सक्रिय मामले :

पूर्वी सिंहभूम : 370

राची : 188

धनबाद : 131

कोडरमा : 101

हजारीबाग : 69

चतरा : 66

सरायकेला : 54

गढ़वा : 48

रामगढ़ : 46

पाकुड़ : 42

लोहरदगा : 42

बोकारो : 40

पश्चिमी सिंहभूम : 36

गुमला : 33

गिरिडीह : 32

साहेबगंज : 30

लातेहार : 28

देवघर : 19

पलामू : 14

गोड्डा : 12

सिमडेगा : 10

दुमका : 09

खूंटी : 05

जामताड़ा : 03

--------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.