Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 6th October 2019, कोयला व्यवसायी की हत्या, दुर्गा पूजा में बारिश, कन्या पूजन, पूजा पंडाल, प्रचार वार

Top Ranchi News of the Day 6th October 2019. पढ़ें रविवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 05:06 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 05:06 PM (IST)
Top Ranchi News of the Day, 6th October 2019, कोयला व्यवसायी की हत्या, दुर्गा पूजा में बारिश, कन्या पूजन, पूजा पंडाल, प्रचार वार
Top Ranchi News of the Day, 6th October 2019, कोयला व्यवसायी की हत्या, दुर्गा पूजा में बारिश, कन्या पूजन, पूजा पंडाल, प्रचार वार

रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 6th October 2019 - रविवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। रांची के खलारी निवासी कोयला व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रविवार को हुई बारिश ने दुर्गा पूजा का रंग फीका कर दिया है। शहर में महाअष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन किया। दुर्गा पूजा के पंडालों में कहीं चंद्रयान 2 तो संसद भवन उतर आया है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पूर्व की तैयारियों में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आगे विपक्षी खेमा कहीं नजर नहीं आ रहा है। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

कोयला व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

राजधानी रांची के खलारी निवासी कोयला व्यवसायी साबीर अहमद की पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनके एरिया के पुरनाडीह कांटाघर के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार सुबह 8:15 बजे की है। साबीर आधुनिक एलॉय एंड पावर लिमिटेड जमशेदपुर के लिए कोयला ल्फ्टिंग का काम करता था। रविवार की सुबह ट्रकों को कांटा करवाने पुरनाडीह क्वायरी वन के कांटा नंबर दो गया था। उसी दौरान दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

बारिश ने दुर्गा पूजा का रंग किया फीका

विदा होते मानसून ने राजधानी रांची के लोगों का दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा कर दिया है। रविवार दोपहर तेज बारिश हुई। बादलों की गडग़ड़ाहट और बिजली की चमक के साथ इंद्र देव ने पंडाल घूम रहे लोगों को सिर छिपाने के लिए विवश कर दिया। बारिश से पंडालों पर भी असर पड़ा। रांची के कुछ इलाकों में बारिश और ओले पड़े तो कुछ क्षेत्रों में बारिश कोसों दूर रही। करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई है। मौसम पूर्वानुमान के तहत रांची और आसपास के क्षेत्रों में आगामी चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

महाअष्टमी पर श्रद्धालुओं ने किया कन्या पूजन

शहर में आज रविवार को महाअष्टमी की पूजा की गई। पूरी रांची मां दुर्गा की भक्ति में ओत-प्रोत हो गई है। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से मां महागौरी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में कन्या पूजन किया गया। चुटिया राम मंदिर, देशप्रिय क्लब आदि पूजा पंडालों मे पूरी श्रद्धा से कन्या पूजन किया गया। इधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवाजी नगर कोकर रांची महानगर की ओर से महाष्टमी के शुभ अवसर पर 71 कन्याओं का पद प्रछालन कर, श्रृंगार और आरती पूजन कर भोजन कराया गया।

पंडालों में उतरा चंद्रयान 2 से लेकर संसद भवन तक

दुर्गा पूजा का उल्लास हर ओर छाया हुआ है। राज्य के हर क्षेत्र में लोगों का हुजूम पंडालों की ओर जा रहा है। रात-रातभर लोग पंडालों को नजदीक जाकर निहार रहे हैं। और निहारें भी क्यों न, इतने अनोखे और खूबसूरत पंडाल जो बने हैैं। कोई पंडालों के स्वरूप की तारीफ कर रहा है तो कोई पंडालों में की गई बारीक कारीगरी की। बाहर के साथ अंदर भी पंडालों में जबरदस्त मेहनत की गई है। राजधानी रांची से लेकर धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा हर जगह एक से एक पंडाल बने हैं। कहीं चंद्रयान 2 का स्वरूप बना है तो कहीं संसद भवन। कहीं नवनिर्मित झारखंड विधानसभा तो कहीं ब्रह्मांड।

प्रचार वार में भाजपा के आगे विरोधी पस्त

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पूर्व की तैयारियों पर एक नजर डालें, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आगे विपक्षी खेमा कहीं नजर नहीं आ रहा है। भाजपा टॉप से बॉटम तक जहां पूरे झारखंड में सक्रिय है, वहीं विपक्षी खेमा अपने को सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित किए हुए हैं। हां, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन (झामुमो) जरूर अकेले बूते कुछ मोर्चा लेते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा की सक्रियता का आलम यह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा डेढ़ माह में तीन बार अलग-अलग प्रमंडलों में झारखंड का दौरा कर चुके हैं। जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के रथ की कमान मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वयं संभाले हुए हैं। इसके विपरीत, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को छोड़कर पूरा विपक्षी खेमा अब तक विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर सक्रिय नहीं हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.