Move to Jagran APP

लोकल फॉल्ट के कारण 96 घंटे में 11 घंटे गुल रही बिजली

रांची बिजली विभाग द्वारा 15 अगस्त से फीडरों की ऑनलाइन मॉनिटरिग की जानी थी। इस घोषणा के एक माह पूरे होने को है लेकिन अब भी यह व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Sep 2019 05:26 AM (IST)Updated: Tue, 10 Sep 2019 06:39 AM (IST)
लोकल फॉल्ट के कारण 96 घंटे में 11 घंटे गुल रही बिजली
लोकल फॉल्ट के कारण 96 घंटे में 11 घंटे गुल रही बिजली

जागरण संवाददाता, रांची: बिजली विभाग द्वारा 15 अगस्त से फीडरों की ऑनलाइन मॉनिटरिग की जानी थी। इस घोषणा के एक माह पूरे होने को है लेकिन अब भी यह व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है। इधर, इंसुलेटर पंक्चर, केबल पंक्चर व अन्य लोकल फॉल्ट के कारण हर दिन औसतन दो घंटे से अधिक समय तक बिजली कट रही है। वहीं अगर एक से पांच सितंबर के बीच हुए पावर कट की रिपोर्ट देखें, तो 96 घंटे में से 11 घंटे बिजली कटी रही। इनमें कोकर, तपोवन गली, क्लब रोड, लालपुर, बरियातू, कडरू, मधुकम व कई अन्य इलाके शामिल हैं। एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी स्काडा सिस्टम से मॉनिटरिग

loksabha election banner

हालांकि अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कहा है कि सभी तरह के तकनीकी अपग्रडेशन का काम पूरा हो गया है। सभी सब स्टेशनों को भी लिंक जा चुका है और एक सप्ताह के भीतर स्काडा सिस्टम से बिजली फॉल्ट की ऑनलाइन मॉनिटरिग शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था का यह होगा फायदा

नई व्यवस्था के तहत शहर के सभी 56 फीडरों की एक साथ मॉनिटरिग की जाएगी व फॉल्ट दिखते ही तुरंत इसकी सूचना कनीय या सहायक विद्युत अभियंता को दी जाएगी। मॉनिटरिग रूम में हर वक्त दो लोग मौजूद रहेंगे। इसका फायदा यह होगा कि लाइन कटने के बाद फॉल्ट ढूंढ़ने के लिए लंबी पैट्रोलिंग नहीं करनी होगी। मरम्मत में घंटों का समय नहीं लगेगा और चंद मिनटों में पुन: बिजली बहाल हो जाएगी। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। तीन शिफ्ट में आठ कर्मी करेंगे मॉनिटरिग

बिजल व्यवस्था की ऑनलाइन मॉनिटरिग के लिए स्काड़ा सिस्टम कक्ष रूम में हर वक्त दो लोग तैनात रहेंगे। आठ घंटों का ड्यूटी आवर होगा। इसके लिए 8 लोगों की नियुक्ति भी हो गई है। शुक्रवार से इन्हें दस दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें 2 लोगों को स्टैंडबाई के रूप में रखा जाएगा। एक फीडर से बिजली गई तो दूसरे से होगी सप्लाई

इसका एक और फायदा यह होगा कि अगर किसी फीडर में फॉल्ट होने के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित हुई, तो दूसरे फीडर से बिजली की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए फीडरों में आरएमयू(रिग मेन यूनिट) लगे हैं। जो दो फीडरों से कनेक्टेड हैं। इसके अलावा सेक्सनलाइजर की मदद से जिस इलाके में मरम्मत का काम होगा। वहीं बिजली काटी जाएगी। बिजली::: आज बड़े इलाके में दोपहर 1 से रात 10.30 बजे तक नहीं रहेगी बिजली जागरण संवाददाता, राची: मंगलवार को मोरर्हम जुलूस के दौरान राची एवं आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे से जुलूस वापसी तक बड़े इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती एहतियातन की जाएगी। वहीं देर रात 10.30 बजे तक लगभग सभी इलाकों में बिजली बहाल कर दी जाएगी। इसके अलावा कुछ इलाकों में थोड़े समय के लिए आपूर्ति बाधित होगी। इन इलाकों में दोपहर 1 से रात 10.30 बजे तक कटेगी बिजली

मेन रोड, चर्च रोड, सुजाता, पत्थलकुदवा, मोरहाबादी, आरके मिशन, करमटोली, एचएस रोड, अपर बाजार गांधी नगर, सर्किट हाउस, रातु रोड, पहाडी, मधुकम, सेवासदन शहीद चौक, बकरी बाजार, भूंइया टोली, टेलीफोन एक्सचेंज, गोण्डा से चांदनी चौक, काके, पथलकुदवा, पावर हाउस, मोरहाबादी, हरिहर सिंह रोड, करम टोली फीडर में दोपहर 1.30 से रात 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा पथलकुड़वा काटा टोली, करम टोली, हरिहर सिंह रोड व बरियातू इलाके में भी कुछ देर बिजली नही रहेगी। मुहर्रम जुलूस को लेकर इन इलाकों में कटेगी बिजली

- हिन्दपीढ़ी फीडर से दोपहर 1 से तीन बजे तक बिजली कटी जाएगी।

- बैंक ऑफ इंडिया फीडर में दोपहर 12 से रात 10 बजे तक

- डोरंडा बाजार, हाथिखाना, रिसालदार नगर, पारसटोली, अनंतपुर, निवारणपुर, दर्जी मोहल्ला, जैन मंदिर, रहमत कॉलोनी, नीम चौक, पाथर रोड, फिरदौस नगर में सुबह 11 से जुलूस समाप्त होने तक बिजली कटी रहेगी।

- रातू, माडर, एसबीएल एवं फुटकल टोली फीडर सुबह 10 बजे से शाम को 6.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

- हटिया, सिंघमोर, कल्याणपुर फीडर में सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और 2.30 बजे से रात 10 बजे तक। इसके अलावा तुपुदाना, सिलादोन फीडर में दोपहर 2.30 से रात 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

- मियां मार्केट, कुंभ टोली, लोधमा, टुंडुल, इदगाह टोली में दोपहर 3.30 से शाम 6.30 बजे तक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.