Move to Jagran APP

जैक ने 19 शिक्षकों को किया ब्लैक लिस्टेड

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा 2017 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य से 19 शिक्षकों को अलग कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 06:38 AM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 06:38 AM (IST)
जैक ने 19 शिक्षकों को किया ब्लैक लिस्टेड
जैक ने 19 शिक्षकों को किया ब्लैक लिस्टेड

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा 2017 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अंकों में गड़बड़ी करने वाले 19 परीक्षकों ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इन शिक्षकों को तीन वर्षो के लिए काली सूची में डाला गया है। इन्होंने उत्तरपुस्तिका में 10 से कम अंकों की गड़बड़ी की है। जैक ने इन ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों की सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। इनमें पांच शिक्षक रांची जिला के भी हैं।

loksabha election banner

गौरतलब है कि इससे पहले भी जैक माध्यमिक परीक्षा-2017 की उत्तरपुस्तिकाओं के ही मूल्यांकन में गड़बड़ी करने पर 52 शिक्षकों को तीन वर्षो के लिए ब्लैक लिस्टेड कर चुका है।

-----------

मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों के लिए है चेतावनी

मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अंकों के साथ लापरवाही बरतने के चलते जैक हर वर्ष शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड करता है। लेकिन शिक्षक हैं कि लापरवाही से बाज नहीं आते हैं। वर्तमान में कंपार्टमेंटल का मूल्यांकन चल रहा है। यह कार्रवाई मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों के लिए चेतावनी है।

दरअसल जैक को स्क्रूटनी के लिए आवेदन मिलते हैं। इसके बाद जिन कॉपियों की स्क्रूटनी होती है उसमें अंकों में हुई गड़बड़ी का पता चलने के बाद ऐसे शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है। सवाल यह भी उठता है कि स्क्रूटनी के लिए आवेदन सैकड़ों में आते हैं जबकि परीक्षा में 7.50 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। जिन उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी नहीं हुई उनके साथ कितना इंसाफ हो पाता होगा।

-------------

नाम- विषय-विद्यालय

श्याम सुंदर यादव-¨हदी- उवि गुथिया पेसरा गिरिडीह

बृजानंद पाठक-अंग्रेजी-आरके रामधारी उवि, राजवर पलामू

रेनुका कुमारी-अंग्रेजी- आरटीबीआर आवासीय उवि सोनचीपी, रांची

आशीष कुमार पॉल-सा.विज्ञान-रा. उवि लकड़ाखंदा, बोकारो

जयनारायण चौधरी-सा. विज्ञान- ममरकुद, बोकारो

सतीश चंद्र पांडेय-सा. विज्ञान- आरआर प्लस टू उवि, चास बोकारो

लक्षमण प्रसाद यादव-गणित- प्रो. उवि कसमार तरहसी

फिरोज कैसर-गणित-बालिका उवि हैदरनगर, पलामू

अनिता खलखो-साइंस-उवि टाटीसिलवे रांची

अजय झा-साइंस- बीएसपी उवि सेक्टर-2 धुर्वा, रांची

इकबाल आलम- अंग्रेजी- बालकृष्णा प्लस टू उवि रांची

डी. उरांव- साइंस- देवेंद्र नाथ सिंह उवि चौरेया रांची

हरिहर महतो-¨हदी- केएमपीएसएच उवि मुरहुलसूदी, बोकारो

चंद्रशेखर महतो-¨हदी- एनकेपी उवि पलामू

गणेश मुर्मू-अंग्रेजी-जनजातीय उवि गोड्डा

मनोरंजन घोष-गणित- रा. एसी आवासीय उवि गोविंदपुर, धनबाद

नृसिंह प्रसाद- गणित-उवि अनंतपुर चतरा

करुणा हांसदा-साइंस- पीएम उवि शांतिपुर, जमशेदपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.